मीनाक्षी राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल टीम में चयनित
जोधपुर। हाल ही में सम्पन्न जिला स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल टूर्नामेंट में इंपीरियल क्लब की सीनियर महिला टीम की खिलाड़ी मीनाक्षी चौहान का चयन राज्य स्तरीय सीनियर महिला बास्केटबॉल टीम में हुआ है। राज्य स्तरीय सीनियर बास्केटबॉल प्रतियोगिता राजसमंद के देवगढ़ में आयोजित की जाएगी। मीनाक्षी बी. आर. बिड़ला पब्लिक स्कूल में संचालित इंपीरियल क्लब के बास्केटबॉल प्रशिक्षक नितेश कुमार की नियमित प्रशिक्षु है। इंपीरियल क्लब की डायरेक्टर डॉ. नेहा बिड़ला ने मीनाक्षी का प्रोत्साहन बढाते हुए प्रशिक्षक का आभार व्यक्त किया है।