जोधपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 13 से

जोधपुर। नेहा स्पोर्ट्स एवं नेहा क्रिकेट एकेडमी के तत्वावधान में सीनियर ओपन जोधपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 13 नवंबर से वीरू क्रिकेट अकैडमी मैदान पर खेली जाएगी।
आयोजन सचिव अमीन खान ने बताया कि प्रतियोगिता की विजेता व उपविजेता टीमों के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। लीग आधार पर खेले जाने वाली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाडिय़ों के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए है। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें 10 नवंबर शाम 6 बजे तक अपनी प्रविष्टियां आयोजन सचिव अमीन खान एवं नरेंद्र पंवार के पास जमा करवा सकते हैं।

  • ऑल मुस्लिम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता 6 से
    जोधपुर। कौम कुरैशी समाज सूरसागर की ओर से ऑल मुस्लिम नॉकआउट क्रिकेट प्रतियोगिता 6 नवंबर से रेलवे मैदान पर खेली जाएगी।
    आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम ने बताया कि वैभव गहलोत के राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष बनने के उपलक्ष में इस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया है। प्रतियोगिता में जोधपुर के मुस्लिम समाज की टीमें शिरकत करेंगी। नॉकआउट आधार पर खेली जाने वाली इस प्रतियोगिता में विजेता व उपविजेता टीमों के लिए कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं, इसके अलावा मैन ऑफ द सीरीज, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर के लिए भी कई आकर्षक उपहार रखे गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु इच्छुक टीमें 5 नवंबर शाम 6 बजे तक आयोजन सचिव मोहम्मद नदीम एवं मोहम्मद इकराम के पास अपनी प्रविष्टियां दे सकते हैं।
  • मारवाड़ रतन पुरस्कारों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि कल
    जोधपुर। 562वें जोधपुर स्थापना दिवस समारोह पर मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट की ओर से विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाली प्रतिभाओं को प्रदान किए जाने वाले मारवाड़ रतन पुरस्कार 2019-20 के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 5 नवम्बर है।
    मेहरानगढ़ म्यूज़िय़म ट्रस्ट के निदेशक करणीसिंह जसोल ने बताया कि मेहरानगढ़ म्यूजिय़म ट्रस्ट द्वारा मेहरानगढ़ पुरस्कार 2019-20 के तहत प्रति वर्ष दिए जाने वाले मारवाड़ रतन पुरस्कार के लिए आवेदन आमन्त्रित किए गए हैं। इन पुरस्कारों के तहत अन्तरराष्ट्रीय पुरस्कार के तहत अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर किसी भी विदेशी मूल के नागरिक द्वारा मारवाड़ के लिए स्थायी महत्व की सेवाओं के लिए महाराज सर प्रतापसिंह सम्मान राष्ट्रीय पुरस्कारों में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए राव जोधा सम्मान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए महाराजा हनवन्तसिंह सम्मान, नागरिक अथवा रक्षाकर्मियों के लिए असाधारण बहादुरी के क्षेत्र में मेजर दलपतसिंह (हाइफ ा हीरो) सम्मान, राजस्थान के लोक साहित्य एवं जातीय संगीत की विधा और मौखिक परम्पराओं के लिए अनुसंधान और योगदान के क्षेत्र में पद्मश्री कोमल कोठारी सम्मान प्रदान किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य स्तरीय एवं क्षेत्रीय पुरस्कारों में राजस्थानी लोक संगीत के क्षेत्र में महाराजा विजयसिंह सम्मान, शैक्षणिक और साहित्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए महाराजा मानसिंह सम्मान मानव निर्मित या प्राकृतिक विरासत के संरक्षण के क्षेत्र में महाराजा उम्मेदसिंह सम्मान महिला सषक्तिकरण की दिषा में उत्कृष्ट योगदान के लिए राजदादीसा बदन कंवर भटियाणी सम्मान, बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में उल्लेखनीय योगदान हेतु एचएच राजमाता कृष्णाकुमारी सम्मान, क्षेत्रीय संस्कृति और विरासत के संरक्षण एवं संवद्र्धन के लिए क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु एचएच महाराजा गजसिंह (द्वितीय) सम्मान, खेल के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए चिरंजीव युवराज शिवराजसिंह सम्मान, पत्रकारिता (प्रकाशित/इलेक्ट्रोनिक्स/साइबर) के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए मुहता नैणसी सम्मान, राजस्थानी गद्य साहित्य को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु पद्मश्री सीताराम लाळस सम्मान व राजस्थानी काव्य को बढ़ावा देने के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान हेतु डॉ. नारायणसिंह भाटी मालूंगा सम्मान प्रदान किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button