इस्लामी तालीमी मुकाबले में 102 विद्यार्थियों ने की शिरकत

जोधपुर। कौम अब्बासियान की सरपरस्ती में मौला-ए-कायनात कमेटी जोधपुर की ओर से रविवार को एक दिवसीय जिला स्तरीय इस्लामी तालीमी मुकाबले की लिखित परीक्षा का आयोजन उदयमन्दिर स्थित मदरसा रोशन इस्लामिया में किया गया।
रोशन नूरी मस्जिद के पेश इमाम हाफिज मौलाना इमरान मिस्बाही ने बताया कि शहर भर से विभिन्न मदरसों व स्कूलोंं के 102 तलबा-तालिबात (छात्र-छात्राओं) ने इस कॉम्पिटिशन में भाग लिया। कौम अब्बासियान के सदर (अध्यक्ष) इस्लामुद्दीन गौरी ने कहा कि बच्चों को मालूम पड़े कि अल्लाह का (हुक्म) आदेश क्या है। हमारा दीन (धर्म) क्या है। हमारे रसूल मुहम्मद सल्लल्लाहोअलैहेवसल्लम ने क्या फरमाया। फर्ज, वाजिब, सुन्नत, नफील क्या है ये मालूम हो इसीलिये हमारे कौम के युवाओं की इस कमेटी ने ये शानदार प्रोग्राम किया है। कमेटी के अध्यक्ष राजू अत्तारी ने बताया कि सात नवम्बर को उदयमन्दिर स्थित दरगाह रोशन शाह दुर्वेश चौक में इस मुकाबले के 12 विजेताओं को तकरीर के प्रोग्राम में सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर कौम के उपाध्यक्ष ताज मोहम्मद सैद, अनवर पंवार, निजामुद्दी भाटी, पूर्व सदर (अध्यक्ष) यासीन उस्ताद बैलिम, पूर्व सदर सलीम पंवार, पूर्व पार्षद शेर मोहम्मद, मदरसा रोशन इस्लामिया स्कूल प्रभारी चांद मोहम्मद, एडवोकेट लतीफ अब्बासी, मोहम्मद रफीक, मदरसा मैनेजर मुस्तकीम अब्बासी सहित कई लोगों ने इस्लामी तालीमी मुकाबले में आकर सभी प्रतिभागियों की हौंसलाअफजाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button