शिविर में 322 मरीजों की जांच

जोधपुर। महावीर इंटरनेशनल जोधपुर, सोल फाउंडेशन, मिशन डेफ र्ड व चक्षु चिकित्सा सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया।
महावीर इंटरनेशनल के अध्यक्ष संतोषमल मोहनोत व सचिव आलोक मेहता ने बताया कि कापरडा स्थित जैन मंदिर परिसर में नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें सीनियर फिजीशियन डॉ. सिद्धार्थराज लोढ़ा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. संगीता लोढ़ा, कैंसर सर्जन डॉ. गौरव गट्टाणी, नाक-कान व गला विशेषज्ञ डॉ. विजयश्री गट्टाणी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. राहुल गोयल व दंत रोग विशेषज्ञ डॉ. मयूरी जैन ने अपनी सेवाएं देते हुए कुल 322 मरीजों की जांच कर परामर्श दिया।
इस अवसर पर ‘समयपुरम’ के अरूण कश्यप द्वारा आवश्यकतानुसार मरीजों को दवाइयां नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गई। साथ ही मिशन डेफर्ड के अध्यक्ष डॉ. एमसी धारीवाल द्वारा कम सुनने वाले मरीजों को नि:शुल्क सात हियरिंग मशीनें दी गई। शिविर में नि:शुल्क ब्लड शुगर एवं ईसीजी की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button