विधिक सेवा सप्ताह में लगाए जन चेतना शिविर

जोधपुर। विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत जन चेतना कार्यक्रम आयोजित किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वरपुरी ने बताया कि विभिन्न विषयों पर जन चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के अध्यक्ष व जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास के आदेशानुसार जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 3 मदनलाल बालोटिया, महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 4 नरेश कुमार जैन, महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 7 कन्हैयालाल पारीक, महानगर मजिस्ट्रेट संख्या 8 सुनिल कुमार जांगीड द्वारा गंाछा बाजार, घंटाघर में विधिक सेवा शिविर का आयोजन किया गया। इसमें नालसा की विभिन्न योजनाएं नालसा असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, नालसा गरीबी उन्मूलन योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विधिक सेवाएं योजना 2015, लोक अदालत के लाभ, धारा 22 बी की स्थाई लोक अदालत, विधिक सहायता, मीडियेशन इत्यादि के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। सचिव सिद्वेश्वर पुरी ने बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के दौरान जोधपुर महानगर न्यायक्षेत्र के न्यायिक अधिकारियों द्वारा भी विभिन्न जगहों पर विधिक सेवा शिविरों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर के द्वारा संचालित मोबाईल वैन के माध्यम से भी विभिन्न योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सप्ताह 9 नवम्बर तक चलेगा। इसी दिन 9 नवम्बर को राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।

  • चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत 14 दिसम्बर को
    जोधपुर। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण एवं राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 14 दिसम्बर को प्रस्तावित वर्ष 2019 की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता तथा कार्य योजना के लिए बुधवार को अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंहदास व्यास के निर्देशन में संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया।
    जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, जोधपुर महानगर के सचिव सिद्धेश्वर पुरी ने बताया कि सभी प्रकृति के विवादों के निस्तारण के लिए प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत का 14 दिसम्बर, 2019 को आयोजन किया जाना है। इसके मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारियों, सरकारी व निजी बैंकों तथा बीमा कंपनियों व अन्य वित्तीय संस्थाओं के अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन कर उन्हें निर्देश दिए गए । इसके साथ ही अधिक से अधिक प्रकरणों के निस्तारण में सहयोग प्रदान करने की अपील की गई। बैठक में प्री-लिटिगेशन और लंबित प्रकरणों को समाहित करते हुए शमनीय दांडिक अपराध, अंतर्गत धारा 138, परक्राम्य विलेख अधिनियम, बैंक रिकवरी मामले, एम.ए.सी.टी मामले, पारिवारिक विवाद, श्रम-विवाद, भूमि अधिग्रहण मामले, बिजली व पानी के बिल (अशमनीय के अलावा) मजदूरी भत्ते और पेंशन भत्तों से संबंधित सेवा मामले, राजस्व मामले, अन्य सिविल मामले (किराया, सुखाधिकार, निषेधाज्ञा दावे एवं विनिर्दिष्ट पालना दावे) आदि का निस्तारण के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए गए।
  • राजमाता स्कूल में आईपीएससी डांस फेस्ट 9 को
    जोधपुर। राजमाता कृष्णा कुमारी गल्र्स पब्लिक स्कूल में चार दिवसीय आईपीएससी डांस फेस्ट-2019 का आयोजन 9 नवम्बर से होगा।
    प्राचार्य नीरासिंह ने बताया कि 9 नवम्बर को प्रात: 9 बजे पूर्व नरेश गजसिंह द्वारा समारोह का विधिवत् शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सांय 6 बजे ‘अभिवाटिका‘ गु्रप डांस, 10 नवम्बर को प्रात: 9 से 10 बजे एमिनेट कॉरियोग्राफर पर वर्कशॉप, 10.30 बजे ‘नृत्यांजलि‘ इंडियन क्लासिकल डांस व सांय 6 बजे ‘क्लाउड 9‘ वेस्टर्न ग्रुप डांस, 11 नवम्बर को प्रात: 9 से 10 बजे नाट्य शास्त्र पर एमिनेट कॉरियोग्राफर पर वर्कशॉप व सांय 6 बजे इंडियन फॉक ग्रुप डांस ‘लोकानुरंजन‘ की प्रस्तुति होगी। उन्होंने बताया कि 12 नवम्बर को प्रात: 9 बजे समापन समारोह होगा जिसकी मुख्य अतिथि गायत्री राज्ये होगी।
    डीन एक्सचेंज प्रोग्राम श्रीमती सपना गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम में देश भर की 13 स्कूलों की भागीदारी रहेगी, इनमें डॉनीपॉलो विद्या भवन इटानगर, महारानी गायत्री देवी गल्र्स स्कूल जयपुर, मोतीलाल नेहरू स्कूल ऑफ स्पोट्र्स राय सोनीपत, पाइनग्रोव स्कूल सोलन, राजकुमार कॉलेज रायपुर, सिंधिया कन्या विद्यालय ग्वालियर, दी आसाम वेली स्कूल सोनीतपुर, दी डेली कॉलेज इंदौर, दी इमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल इंदौर, विद्यादेवी जिंदल स्कूल हिसार, वेलहम बॉयज स्कूल देहरादून, वल्लभ आश्रम एमजीएम एमिन एण्ड वीएन पब्लिक स्कूल जोधपुर भाग लेंगी।
  • तीन प्रमुख मार्गों के नामकरण की स्वीकृति
    जोधपुर। संभागीय आयुक्त बीएल कोठारी की अध्यक्षता में यहां आयोजित बैठक में तीन मार्गो का नामकरण के प्रस्ताव को पारित कर दिया गया है।
    स्थानीय निकाय के उपनिदेशक विशाल दवे ने बताया कि संभागीय आयुक्त के समक्ष तीन मार्गो के नामकरण के प्रस्ताव प्रस्तुत किए गए थे। संभागीय आयुक्त ने इन नामकरणों को स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके अंतर्गत जलजोग चौराहे से मेडिकल कॉलेज गेट नंबर 2 का नामकरण गुरुनानक देव मार्ग को स्वीकृति प्रदान की गई। इसी तरह महेश उच्च माध्यमिक विद्यालय के मुख्य द्वार से गीता भवन के पीछे वाली सडक़ पांचवी रोड चौराहे पर उतरने वाली भीड़ तक का नामकरण ‘शाह श्री गोवद्र्धन लाल का काबरा मार्ग के रूप में और जालोरी गेट से सोजती गेट लिंक रोड़ का नामकरण ‘महर्षि नवल अचल मार्ग’ को भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई।
  • बाबा रामदेव पुरस्कार के लिए प्रविष्ठयां आमंत्रित
    जोधपुर। बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष उत्कृष्ट कार्यो के लिए दिये जाने वाले बाबा रामदेव पुरस्कार के लिए प्रविष्ठियां आमंत्रित की गई है।
    बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के अध्यक्ष करणसिंह राठौड़ ने बताया कि समाज सेवा, पत्रकारिता, शिक्षा, चिकित्सा, गौ सेवा, पर्यावरण, बालिका शिक्षा, वकालात, रक्तदान, खेलकूद, सामूहिक विवाह सम्मेलन, कला, साहित्य, भजन गायन, लोक गीत गायन, वन्य जीव जंतु सेवा, लेखन, साहित्य, वकालात, दिव्यांग, मूक बधिर सेवा सहित विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय व उत्कृष्ट कार्य करने वालों को दिया जाएगा। आवेदक अपनी प्रविष्ठियां बाबा रामदेव मंदिर मसूरिया स्थित संस्थान के कार्यालय में जमा करवा सकते है। अधिक जानकारी के लिए संस्थान की हैल्पलाइन 9929443207 पर संपर्क कर सकते है। राठौड ने बताया कि चयनित प्रतिभाओं को तीन भागों में बांटा जाएगा जिसमें बाबा रामदेव लाइफ टाइम एचीवमेंट अवार्ड, बाबा रामदेव वरिष्ठ सेवा सम्मान व बाबा रामदेव युवा प्रोत्साहन पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

    बाबा रामदेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव आज शाम
    जोधपुर। बाबा रामदेव समिति की ओर से खांडाफलसा स्थित बाबा रामदेव मंदिर में गुरुवार को कार्तिक सुदी दशम के उपलक्ष में अन्नकूट का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। मंदिर अध्यक्ष अशोक व्यास ने बताया कि गुरुवार शाम 6.30 बजे आरती के बाद अन्नकूट कार्यक्रम में छप्पन भोग लगाए जाएंगे। इस दौरान फूल मंडली एवं कच्ची प्रसादी का वितरण किया जाएगा। शुक्रवार को कच्ची प्रसादी का वितरण किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button