जलशक्ति मंत्री शेखावत ने दी मिसेज यूनिवर्स कंचन सोलंकी को शुभकामनाएं

जोधपुर । साल 2017 में मिसेज जोधपुर (face of the year) और 2018 में मिसेज इंडिया फिटनेस दीवा का टाइटल जीतने वाली लक्ष्य फाउंडेशन ट्रंस्ट की ब्रांड एम्बेसडर जोधपुर की कंचन सोलंकी ने मॉरिशस में गत दिनों आयोजित हुई मिसेज इंडिया यूनिवर्स 2019 के फाइनल में मिसेज इंडिया ग्लोबल 2019, मिसेज इंडिया यूनिवर्स ग्लैमर 2019 और मिसेज इंडिया यूनिवर्स वूमेन ऑफ सब्सटांस 2019 का खिताब जितने के बाद गुरुवार को जोधपुर सांसद और केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की जिसमे शेखावत जी ने अपने शहर की इस प्रतिभा के बारे में कहा कि कंचन सोलंकी ने मिसेज़ यूनिवर्स प्रतियोगिता के 3 खिताब जीत कर जोधपुर का ही नही पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। हमारी जोधपुर की इस बेटी पर हम सबको गर्व है। इनसे प्रेरणा लेके जोधपुर की बालिकाओं को भी आगे आके ऐसे आयोजनों में भाग लेके हमारे जोधाने का नाम रोशन करना चाहिए। साथ ही शेखावत ने कंचन सोलंकी के लक्ष्य फाउंडेशन ट्रंस्ट  परिवार के साथ मिलकर समाज हित मे किए गए कार्यो की भी सराहना कर  शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button