साहित्य पुरस्कार समारोह कल
जोधपुर। कमला गोइन्का फाउंडेशन की ओर से राजस्थानी के प्रतिष्ठित साहित्यकारों को राजस्थानी साहित्य पुरस्कार से नवाजा जाएगा। राजस्थानी साहित्य पुरस्कार समारोह 10 नवंबर को शाम 5 बजे से जयपुर स्थित महाराणा प्रताप सभागृह में आयोज्य एक विशेष समारोह में प्रदान किया जाएगा।कमला गोइन्का फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्यामसुन्दर गोइन्का के अनुसार राजस्थानी भाषा एवं साहित्य के लिए अब तक उदघोषित पुरस्कारों में सर्वाधिक राशि एक लाख ग्यारह एक सौ ग्यारह रुपए का मातुश्री कमला गोइन्का राजस्थानी साहित्य पुरस्कार इस वर्ष के लिए मूर्धन्य राजस्थानी साहित्यकार कोटा निवासी अम्बिकादत्त व इकत्तीस हजार रुपए का रानी लक्ष्मीकुमारी चूण्डावत महिला साहित्यकार पुरस्कार इस साज जयपुर की नामचीन साहित्यकार सावित्री चौधरी को दिया जाएगा। गोइन्का के मुताबिक चूरू के विधायक राजेन्द्रसिंह राठौड़ इस पुरस्कार समारोह की अध्यक्षता करेंगे।