तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने टीम रवाना
जोधपुर। 27वीं राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता में भाग लेने राज्य की 16 सदस्यता वाली टीम भोपाल रवाना हो गई है। जोधपुर जिला संघ के खिलाड़ी हुसैन भाटी राष्ट्रीय प्रतियोगिता के इपी व्यक्तिगत तथा इपी टीम इवेंट में भाग ले रहे है। जोधपुर के कोच रज्ज़ाक मोयल राज्य टीम के सहायक कोच नियुक्त किए गए है।भारतीय तलवारबाजी संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व राज्य संघ के अध्यक्ष दाऊद खान ने बताया कि राजस्थान राज्य तलवारबाजी प्रतियोगिता अन्डर 20 बालक व बालिका राजस्थान राज्य तलवारबाजी अकादमी में सम्पन्न हुई थी। राज्य प्रतियोगिता के चयनित खिलाड़ी भोपाल (मध्य प्रदेश) में 12 नवंबर तक 27वी राष्ट्रीय जूनियर तलवारबाजी प्रतियोगिता (बालक व बालिका) में भाग लेने हेतु रवाना हो गए है। राजस्थान की 16 सदस्यता वाली टीम सैबर, इपी व फॉयल के व्यक्तिगत व टीम तीनो इवेंट में भाग ले रही है। राजस्थान टीम का कोच मो. शहजाद व सहायक कोच अब्दुल रज्ज़ाक मोयल (जोधपुर) तथा मैनेजर सरफराज वारसी को नियुक्त किया गया है।