व्यास डेंटल कॉलेज में मनाया रेडियोलॉजी डे
जोधपुर। कुड़ी हौद स्थित व्यास डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में तीन दिवसीय रेडियोलॉजी डे मनाया जा रहा है।
कॉलेज के डीन डॉ. राघवेन्द्र ने बताया कि इस मौके पर स्वास्थ्य और दंत चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में रेडियोलॉजी की भूमिका के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस उपलक्ष्य में छात्र-छात्राओं की ओर से रंगोली बनाई गई और डिपार्टमेंट ऑफ मेडिसन एंड रेडियोलॉजी की ओर से ‘रेडियोलॉजी-क्विज’ का आयोजन किया गया। इस मौके पर आने वाले मरीजों का रियायती दर पर इलाज किया गया। राजस्थान विकास संस्थान के चेयरमैन मनीष व्यास और डॉ. राघवेन्द्र ने विभिन्न कार्यक्रमों में विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।