रक्तदान शिविर में 101 लोगों ने किया रक्तदान
- स्व. राहुल मेवाड़ा (कल्पेश) की तृतीय पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन
जोधपुर। स्व. राहुल मेवाड़ा (कल्पेश) की तृतीय पुण्यतिथि के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन मेवाड़ा वाइन्स द्वारा 12वीं रोड चौराहा पर किया गया। जिसमें करीब 101 लोगों ने रक्तदान कर स्व. राहुल मेवाड़ा (कल्पेश) को श्रद्धांजलि अर्पित की। शिविर संयोजक सम्पतलाल मेवाड़ा व आसूलाल ने जानकारी देते हुए बताया कि स्व. राहुल मेवाड़ा (कल्पेश) की तृतीय पुण्य तिथि के अवसर उनकी स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर शनिवार को मेवाड़ा वाईन्स 12वीं रोड पर आयोजित हुआ जिसमें करीब 101 लोगों ने उत्साह से रक्तदान किया। रक्तदान शिविर में कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। इस अवसर पर संजय मेवाड़ा, राजू मेवाड़ा, नरेश मेवाड़ा, कपिल, नौशाद अन्सारी सहित कई कार्यकर्ता व समाजसेवी मौजूद थे।