धारा 144 जारी रहेगी, सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट डालने पर 2 अरेस्ट

जयपुर। राजधानी जयपुर में मोबाइल इंटरनेट अवधि बढ़ा दी गई है। रविवार को भी मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा। सोमवार सुबह 10 बजे समीक्षा की जाएगी। ब्राडबैंड चालू रहेगा। संभागीय आयुक्त केसी वर्मा के अनुसार में जयपुर जिले में धारा 144 अग्रिम आदेशों तक जारी रहेगी।उधर, अयोध्या मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भडक़ाऊ पोस्ट डालने पर पुलिस ने झालावाड़ जिले के अकलेरा से एक युवक और बीकानेर के नापासर से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल है। पुलिस व प्रशासन के पुख्ता इंतजाम है। कानून व्यवस्था की लगातार समीक्षा की जा रही है।पुलिस महानिदेशक भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सभी जिलों में माकूल व चौकस व्यवस्था की गई है। हम हर शहर, कस्बों में प्रमुख लोगों के संपर्क में हैं, सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए हमें आश्वस्त किया है।फैसले का करें सम्मान: गहलोतमुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि फैसले का सभी को सम्मान करना चाहिए। प्रदेश में शांति-सद्भाव बनाएं रखें। असामाजिक तत्त्व गड़बड़ी करेंगे तो उन पर कार्रवाई की जाएगी, चाहे वे किसी जाति या धर्म के हों।भाजपा पर निशाना साधते हुए गहलोत कहा कि भाजपा, आरएसएस और विहिप यदि समझदारी से काम लेते और न्यायालय पर भरोसा जताते तो दंगे नहीं भड़कते। चार-पांच साल में कोर्ट से फैसला आ जाता, जो 28 साल बाद आया है।शहर में पूरी तरह शांति व सद्भाव का माहौल रहा है। कहीं भी विवाद, विरोध की घटना नहीं हुई है। शांति समिति, मोहल्ला समिति के साथ भी नियमित वार्ता करते रहे हैं। कई संवेदनशील इलाकों में पुलिस जाप्ता अधिक संख्या में तैनात किया गया है। वहीं धारा 144 आगामी 24 घंटों के लिए बढ़ाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button