हजरत गरीब शाह का उर्स कल
जोधपुर। हिंदू-मुस्लिम एकता के प्रतीक और पशु प्रेमियों के लिए विख्यात हजरत गरीब शाह का सोलहवांं उर्स निकटवर्ती किशनगढ़ गांव में मनाया जाएगा। इसको लेकर दरगाह कमेटी द्वारा 12 नवंबर को उर्स रखा गया है।
उर्स के मौके पर दरगाह परिसर को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया जाएगा। यहां आने वाले जायरीनों के ठहरने की उचित व्यवस्था की जाएगी। हजरत गरीब शाह दातार कमेटी के सदर ईदू खां ने बताया कि उर्स की शुरुआत 12 नवंबर को दोपहर तीन बजे नमाज के बाद चादर शरीफ के जलसे के साथ होगी और शाम को सभी जायरीनों के लिए लंगर का आयोजन किया जाएगा। लंगर के बाद महफिल ए कव्वाली होगी जिसमें प्रसिद्ध कव्वाल इरफान तुफैल रेडियो एवं टीवी सिंगर जोधपुर अपनी कव्वाली पेश करेंगे। इस मौके पर कमेटी के मेंबर रशीद खान, ईदू खान युसूफ खान, युसूफ खान, साबिर मोहम्मद, जंगशेर मोहम्मद ,निसार खान आदि मौके पर मौजूद थे।