ठाकुरजी को लगाया अन्नकूट का भोग
जोधपुर। शहर में इन दिनों अधिकांश मंदिरों में अन्नकूट महोत्सव की धूम मची हुई है। देवी-देवताओं को अन्नकूट का भोग लगाया जा रहा है।कुम्हारों का बास सरदारपुरा स्थित प्रजापति ठाकुरजी के मंदिर में रविवार को अन्नकूट का भोग लगाकर अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। शाम को ठाकुरजी की पूजा अर्चना करने के बाद भक्तों को अन्नकूट प्रसादी का वितरण किया गया। इस दौरान यहां काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।