उम्मेद अस्पताल में बाल क्रीड़ा कक्ष का उद्घाटन
जोधपुर। उम्मेद अस्पताल के शिशु रोग विभाग में बाल क्रीड़ा कक्ष का उद्घाटन किया गया।अस्पताल अधीक्षक डॉ. रंजना देसाई ने बच्चों के लिए बाल क्रीड़ा कक्ष का उद्घाटन किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब अॅाफ जोधपुर (संस्कार) द्वारा बच्चों के लिए विभिन्न प्रकार के खिलौने भेंट किए गए। क्लब की सेक्रेटरी डॉ. विभा भूत एवं सदस्य राखी, प्रिया, स्वाति, शालिनी उपस्थित थे। अस्पताल के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. बीएस जोधा, कार्यवाहक उप अधीक्षक डॉ. विनय अबिचन्दानी, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहन मकवाना, डॉ. विष्णु गोयल, डॉ. एसके विश्नोई, डॉ. संदीप चौधरी, नर्सिंग अधीक्षक रीटा जोन, श्रीमती शकुन्तला पुरोहित उपस्थित थे।