कोलकाता से जैसलमेर जा रही वोल्वो बस की बैट्री में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

Abu Road कांडला राजमार्ग स्थित मंडार टोल नाके पर मंगलवार सुबह ८ बजे कोलकाता से जैसलमेर जा रही निजी कंपनी की बस से धुंआ निकलता देख नाकाबंदी कर रही पुलिस ने बस रुकवा यात्रियों को बाहर निकाल जांच की तो डिक्की में रखी बैटरी के जलने से धुंआ निकल रहा था। पुलिस की सजगता से बडा हादसा होने से टल गया। जिस डिक्की में बैटरी जल रही थी उसी के पास की दूसरी डिक्की में गैस से भरा सिलेंडर रखा हुआ था। मंडार थाना अधिकारी छगन डांगी ने बताया कि आज सुबह 8 बजे टोल नाके के पास सड़क पर पुलिस नाकाबंदी कर रही थी। इसी दौरान रेवदर की तरफ से आ रही टूरिस्ट बस नाका पार कर जैसे ही आगे बढ़ी इसी दौरान बस से निकल से धुंआ निकलता देख नाकाबंदी कर रही पुलिस ने बस रुकवाई तथा उसमें सवार सभी यात्रियों को बाहर निकाल बस से दूर किया। पुलिस के जवानों ने बस में जांच की तो उन्हें डिक्की से धुंआ निकलता दिखाई दिया। बस में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से बैटरी पूरी तरह से जल चुकी थी। पुलिस ने किसी तरह बैटरी को बाहर निकाला। थाना अधिकारी छगनलाल डांगी ने कि मंडार टोल नाके से आगे बढते ही बस से धुंआ निकलता दिखाई दिया। इस पर वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बस को रुकवाई जली बैटरी बाहर निकलवाई। यात्रियों ने अनौपचारिक वार्ता के दौरान उन्हें बताया कि वे कोलकाता से घूमने के लिए रवाना हुए थे। अब वे जैसलमेर जा रहे थे। बस में थे गैस सिलेंडर थानाधिकारी छगनलाल डांगी ने बताया कि टूरिस्ट बस होने से यात्री बस में गैस से भरा सिलेंडर रखा हुआ था। सही समय पर पुलिस की निगाह पड़ने से बस को रुकवा जलती बैट्री बाहर निकलवाई वरना डिक्की के पास ही गैस से भरा सिलेंडर रख हुआ था। आग लगते ही सबसे पहले सिलेंडर आग की चपेट में आता।

मंडार. वॉल्वो बस की डिग्गी में बैट्री में शॉर्ट सर्किट से आग लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button