मोहम्मद अली चुन्दरीगर बने मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड़ वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष
जोधपुर। मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड़ वेलफेयर सोसायटी के नये अध्यक्ष के रूप में सोसायटी के उपाध्यक्ष मोहम्मद अली चुन्दरीगर का चयन किया गया है। सोसायटी के महासचिव निसार अहमद खिलजी ने बताया कि गत 11 नवम्बर को सोसायटी के अध्यक्ष हाजी अबादुल्लाह कुरैशी का देहांत हो गया था। खाली हुये अध्यक्ष पद पर एक मत से मोहम्मद अली चुन्दरीगर का चयन किया गया। मोहम्मद अली चुन्दरीगर को अध्यक्ष चुने जाने पर मारवाड़ मुस्लिम एज्यूकेशनल एण्ड वेलफेयर सेासायटी की गवर्निंग कौंसिल, पदाधिकारीगण, समस्त सदस्यों एवं सोसायटी के अधीन संचालित समस्त शैक्षिक एवं कल्याणकारी संस्थाओं के संस्था प्रधान, टिचिंग व नॉनटिचिंग स्टाफ सहित शहर के कई गणमान्य लोगों ने मुबारकबाद पेश की।