राजीव गांधी जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली
जोधपुर। अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं राजस्थान प्रभारी डॉ पलक वर्मा व राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चांदना के निर्देशानुसार रामनिवास बुधनगर व इलियास मोहम्मद ने ‘हम मै है राजीव’ कार्यक्रम की सिरोही जिले की बैठक ली। भारत रत्न से सम्मानित पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के 75वीं जयन्ति के उपलक्ष में विभिन्न प्रतियोगिता व आगामी कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक ली।
सिरोही जिला युवक कांगे्रस कमेटी के अध्यक्ष भवनिश बारोट ने बताया कि 21 नवंबर को सिरोही जिला युवा कांग्रेस प्रभारी रामनिवास बुधनगर, प्रदेश महासचिव इलियास मोहम्मद, प्रदेश महासचिव भवानी सिंह ने स्थानीय डाक बंगले में बैठक आयोजित की। इस बैठक में आगामी 27 नवंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित कला संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इस हेतु युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रूपरेखा तैयार की गई तथा आयोजित कार्यक्रम को सफल करने हेतु चर्चा हुई। आयोजित बैठक में पूर्व पार्षद नवीन सांखला, माधव मारू, दामोदर पार्षद, असलम मोहम्मद, नरेन्द्र कच्छावा, योद्धा सिंह डॉक्टर शेरखान हुसैन, मोहम्मद इमरान खान, फिऱोज़ सोरदा, शाहिद पठान, नौशाद कुरैशी, निखिल जोशी, डूंगर सिंह, फारुख, खंगार, शकील, चंद्रशेखर गुर्जर, मुकेश जीनगर, मेहबूब खान, आनंद चौधरी आदि अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।