शिविर में 148 मरीजों की नेत्र जांच

जोधपुर। महावीर इंटरनेशनल जोधाबाई जोधपुर के तत्वावधान में जोन चेयरपर्सन वंदना बक्सी की अगुवाई में नि:शुल्क नेत्र जांच व परामर्श शिविर का जालोरीगेट स्थित हाकम बाग में आयोजन किया गया।चेयरपर्सन वंदना बक्सी ने बताया कि शिविर में डॉ. शिवानी चौहान ने 148 मरीजों की आंखों की जांचकर आवश्यक परामर्श व दवाइयां दी गई। जांच के बाद 8 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण के लिए चयनित किया गया, चयनित मरीजों के नि:शुल्क ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण चांदी हॉल स्थित चक्षु चिकित्सालय जोधपुर किए गए। कार्यक्रम में शांता मेहता, चंद्रा मेहता, शोभा आंचलिया, सुधा धारीवाल चंद्रा जैन, राजलक्ष्मी भंडारी, माया भंसाली, लीला लोहिया, अलका भंडारी तथा सुकनराज धारीवाल का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button