फन डे के रूप में मनाया सन डे
जोधपुर। जोधाणा केनल क्लब की ओर से ‘सेव नेचर फॉर फ्यूचर’ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के तहत बच्चों के साथ ’सन डे-फन डे’ के रूप में मनाया गया।क्लब के सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि क्लब सदस्यों ने प्रताप नगर में छोटे बच्चों के साथ सनडे-फनडे मनाया। कार्यक्रम में बच्चों को पशु प्रेम के लिए छोटे पिल्ले खेलने के लिए दिए गए जिस पर बच्चों द्वारा उन पर दुलार उमड़ पड़ा। क्लब सदस्यों ने बच्चों को पशु-पक्षी के साथ प्रेम से व्यवहार करने व उन पर पत्थर आदि नहीं मारने की बात बताई जिस पर सभी बच्चों ने ऐसा नहीं करने की शपथ ली। साथ ही बच्चों को अपने अपने स्कूल में जाकर अन्य बच्चों को भी पशु पक्षियों के प्रति स्नेह करने हेतु प्रेरित करने हेतु समझाया। कार्यक्रम में बच्चों के शरद व्यास, राजेंद्रपाल आर्य, प्रदीप वैष्णव आदि मौजूद थे।