शिक्षकों की समस्याओं के समाधान के लिए ज्ञापन सौंपा
जोधपुर। राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के जोधपुर शहर अध्यक्ष विशाल दत्त दवे एवं मंत्री अशरफ अल्ली कुरैशी के नेतृत्व में कांग्रेस नेता प्रोफेसर अय्यूब खान के निवास स्थान पर मुलाकात कर ज्ञापन सौंपका समस्याओं के समाधान की मांग रखी।
अशरफ अल्ली ने बताया कि जोधपुर शहर के शिक्षकों को कई महीनों से समय पर वेतन नहीं मिल रहा है जबकि माह की एक तारीख को वेतन मिला जाना चाहिए। शहर अध्यक्ष विशाल दत्त दवे एवं प्रवीण वैष्णव ने बताया कि शहर सीबीईओ द्वारा मनमाने तरीके से आयकर काटा जा रहा है जबकि ऐसे कर्मचारियों का कहना है उनका टैक्स बनता भी नही है फिर भी जबरदस्ती उनका टैक्स काटा जा रहा है जो न्याय संगत नही है।जिला अध्यक्ष ओम प्रकाश गोदारा एवं गौरी शंकर ने बताया कि जोधपुर शहर के ज्यादातर शिक्षकों को अभी तक सातवें वेतन मान का एरियर नही मिला है तथा दिसम्बर के बाद बनाने पर शिक्षकों को शपथ पत्र भी देना पडेगा। इस सम्बन्ध में सीबीईओ जोधपुर शहर को कई बार निवेदन उपरान्त भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है तथा उनके द्वारा संतोष जनक जबाब नही देने से शिक्षकों में रोष व्याप्त है। प्रतिनिधि मण्डल में प्रदेश महामंत्री परसराम तिवाडी़, ओम प्रकाश गोदारा,सलीम टाक, हेमन्त शर्मा, अशरफ अल्ली कुरेशी ,प्रवीण वैष्णव, रहम तुल्ला,विशाल दत्त दवे,ओम प्रकाश खिलेरी,गौरी शंकर, उम्मेद सिंह,आदि कई शिक्षक नेता उपस्थित थे।