एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम आज शाम

जोधपुर। हम घरों और मंदिरों में रोज़ दीप जलाते हैं फिऱ शहीद स्मारकों पर क्यों नहीं? इसी सोच के साथ मंगलवार शाम छह बजे गौरव पथ पर जेएनवीयू के केंद्रीय कार्यालय के पास शहीद स्मारक पर 26/11 मुम्बई अटैक की ग्यारहवीं बरसी के अवसर पर शहीद हुए भारत माता के वीर सपूतों की स्मृति में दीप जलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
शहरवासी देश के लिए जान न्यौछावर करने वाले रणबांकुरों को नमन करते हुए दीप प्रज्वल्लित करेंगे। साथ ही देशभक्ति गीत भी गाए जाएंगे। कार्यक्रम संयोजक जोधपुर ब्लड डोनर्स समूह के दीपक पुरोहित एवं मोहित सुथार ने बताया कि श्रद्धांजलि देने आने वाले वालों को अपने साथ दीपक अथवा मोमबत्ती लेकर आनी होगी। कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट बॉक्सिग एसोसिएशन, डिस्ट्रिक्ट वुशू एसोसिएशन, यू एंड आई संस्था एवं शहर के गणमान्य नागरिक एवं अन्य कई संस्थाएं एवं संगठन शिरकत करेंगे।

  • टीबी रोगी तलाश अभियान शुरू
    जोधपुर। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से डोर टू डोर जाकर टीबी रोग के बारे में जागरूक किया जाएगा। वहीं इसी दौरान टीबी रोगियों की तलाश कर उनका उपचार प्रारम्भ किया जायेगा।
    मुख्य चिकित्सा एव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बलवंत मण्डा ने बताया कि यह एक्टिव केस फाइंडिग अभियान 11 दिसंबर तक चलेगा। उन्होने बताया कि केन्द्र सरकार के 2025 तक टीबी मुक्त भारत के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मी घर-घर टीबी रोगियों की तलाश करेगें। डॉ. मण्डा ने बताया कि एक्टिव केस फाइंडिंग अभियान के तहत जिले के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के अतिसंवदेनशील व वंचित क्षेत्रों (दुरस्त गांव, ढाणियां, खनन क्षेत्र, कुपोषित वर्ग, कच्ची बस्तियां, झुग्गी झोपड़ी, ईंट भट्टे, शहरी निर्माण क्षेत्र) को चिन्हित किया जायेगा और घर-घर जाकर टीबी रोगी की तलाश कर टीबी के रोगी पाए जाने पर चिन्हित कर उपचार प्रारम्भ किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. मूलसिंह राठौड़ ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए गठित टीमें घर-घर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की टीबी रोग से सम्बन्धित स्क्रीनिंग करेगी एवं टीबी के लक्षण पाये जाने पर बलगम की जॉच, माइक्रोस्कापी, छाती का एक्सरे के लिए नजदीकी अस्पताल में रेफर तथा सीबीनॉट मशीन से जांच के लिए जिला क्षय निवारण केन्द्र पर सेम्पल भेजेगें। उन्होंने बताया कि अभियान की सफल क्रियान्वति के लिए सभी चिकित्सा संस्थानों से माइक्रो प्लान बनाया गया है साथ ही ब्लॉक स्तर पर आशा व एएनएम को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है ताकि वे घर पर जाकर टी.बी. के सम्भावित रोगियों की पहचान कर उनकी जॉच करवाएं ताकि उनका उपचार प्रारम्भ किया जा सके।
  • अदालती मामलों से निपटने पर कार्यशाला आयोजित
    जोधपुर। काजरी जोधपुर में अदालती मामलो से निपटने के लिए कौशल विकास पर प्रशासनिक अधिकारियों के लिए आईसीएआरनई दिल्ली द्वारा प्रायोजित तीन-दिवसीय कार्यशाला का शुभारम्भ काजरी के प्रभारी निदेशक डा. प्रवीण कुमार भट्टनागर ने किया। उन्होंने कहा कि कोर्ट केस कम से कम हो इसके लिए जरूरी है कि प्रशासनिक अधिकारी नियम अधिनियमों का अच्छी तरह से अध्ययन करें तथा कानून और नियमों की सख्त स्पष्ट पालना करते हुए कार्य करें।
    संस्थान मानव संसाधन विकास ईकाई के प्रभारी डा. एसपीएस तंवर ने अतिथियों का स्वागत किया तथा बताया कि कार्यशाला में अदालतों के सिद्धान्त का परिचय न्यायालय आदेश पारित होने के बाद के कदम आदि विषयों पर विशेषज्ञों द्वारा व्याख्यान दिया जायेगा। मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के.एल. मीणा ने बताया कि कार्यशाला में कानून विशेषज्ञ अशोक छंगाणी एवं अवीन छंगाणी विभिन्न विषयों पर व्याख्यान देंगें। कार्यशाला में आईसीएआर के विभिन्न संस्थानों के 19 प्रशासनिक अधिकारी विभिन्न राज्यों से भाग ले रहे है। सहायक प्रशासनिक अधिकारी बहादुर सिंह खींची ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
  • खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू
    जोधपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर राजकीय आवासीय महिला पोलोटेक्निक महाविद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिताएं शुरू हुई।
    प्रधानाचार्य ने बताया कि वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ ‘महात्मा गांधी के मूलमंत्रों को जीवन में धारण करने और छात्राओं के द्वारा श्रमदान के साथ हुआ। उन्होंने बताया कि 28 नवम्बर तक चलने वाली प्रतियोगिता के प्रथम दिन 100 मीटर की दौड़ में लक्ष्मी विश्नोई प्रथम रही वहीं जयश्री राठी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेंक में लक्ष्मी विश्नोई ने प्रथम स्थान अर्जित किया तथा खुशबु तिंवरी दूसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का संचालन प्रभारी इन्दु माथुर, सह प्रभारी पार्वती गहलोत एवं रामचन्द्र कडेला ने किया। पुष्पेन्द्र ने छात्राओं को सेल्फ डिफेंस के बारे में जानकारी दी।
  • ऑनलाइन भिजवाना होगा बीमा दावा प्रपत्र
    जोधपुर। राज्य सरकार के कार्मिक जिनकी राज्य बीमा पॅालिसी 1 अप्रेल 2020 को परिपक्व होंगी ऐसे कर्मचारी परिपक्वता राशि भुगतान प्राप्त करने के लिए दावा प्रपत्र विभाग की वेबसाइट पर सबमिट कर हार्डकॅापी एवं आवश्यक दस्तावेज राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग को जनवरी 2020 तक भिजवावें।
    राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जोधपुर शहर के संयुक्त निदेशक मंत्रमुग्ध कटारिया ने बताया कि जिन राज्य कर्मचारियों की जन्म तिथि 1 अप्रेल 1960 से 31 मार्च 1961 के मध्य है उनकी राज्य बीमा पॅालिसी 1 अप्रेल 2020 को परिपक्व होंगी। ऐसे समस्त राज्य कर्मचारियों की अंतिम राज्य बीमा पॅालिसी की कटौति नवम्बर 2019 माह के वेतन से की जाएगी। कार्मिक अपनी राज्य बीमा पॅालिसी का परिपक्वता राशि भुगतान प्राप्त करने के लिए दावा प्रपत्र विभाग की वेबसाईट पर सबमिट कर तथा उसकी हार्डकॅापी एवं आवश्यक दस्तावेज अपने आहरण एवं वितरण अधिकारी के माध्यम से जनवरी 2020 तक कार्यालय में भिजवावें। उन्होंने बताया कि स्वत्व प्रपत्र के साथ संलग्न किए जाने वाले आवश्यक प्रपत्र कर्मचारियों को भिजवाये जा चुके है यदि किसी कार्मिक को आवश्यक दस्तावेज प्राप्त नहीं हुए हो तो वे कार्यालय से संपर्क कर सकते है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार के चिकित्सा अधिकारी जिनकी सेवानिवृति आयु 60 से 62 एवं 65 वर्ष कर दी गई है उनकी बीमा पॅालिसी की परिपक्वता तिथि स्वत: ही परिवर्तित हो जायेगी।
  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दो को
    जोधपुर। विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दो दिसम्बर को घंटाघर के प्रांगण में आयोजित होगा।
    विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष जवान बन गोस्वामी ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर 2 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तरीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह जोधपुर के घण्टाघर के प्रागण में सायं 5 बजे से आयोजित होगा जिस की तैयारिया जोर शोर से चल रही है। इस कार्यक्रम में भजन गायक छोटूसिंह रावणा द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि जोधपुर नगर निगम, सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग, जोधपुर, एवं विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान जोधपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व राष्ट्रीय स्तर पर शहीद भगतसिंह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जोधपुर में प्रथम बार आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के कौने-कौने से द्विव्यांग प्रतिभागी भाग लेते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगे, द्विव्यांग क्षैत्र में सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान किया जाएगा एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहीद भगतसिंह सम्मान प्रदान किया जाएगा।
    संस्थान के सचिव राजेन्द्र धारू ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारिया जोर शोर से चल रही है जिसमें विजय सिंह मेडतिया, त्रिलोक सियोल, मूलसिंह चम्पावत, सीमा शर्मा, देवाराम, जितेन्द्र पंचारिया, भीखाराम पुनिया, महेन्द्र खेडी, विक्रम जटिया, प्रकाश नाडसर, सहीराम बामणिया, शैतानसिंह, हुकमाराम चैधरी सहीत कई लोग तैयारियों में लगे हुए है ।
  • राजीव गांधी जयंती पर कार्यक्रम कल
    जोधपुर। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की 75वीं जयंती आगामी 27 नवंबर को शहर में श्रद्धापूर्वक मनाई जाएगी। इसक ो लेकर जिला एवं देहात स्तर पर तैयारियां की जा रही है।
    कार्यक्रम के अनुसार 27 नवंबर को भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर राजस्थान युवक कांग्रेस द्वारा आयोजित कला संबंधित प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा। इसके लिए युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा रूपरेखा तैयार की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button