पानी के उपयोग-दुरूपयोग के बारे में बताया
जोधपुर। जोधाणा केनल क्लब की ओर से ‘सेव नेचर फॉर फ्यूचर’ पर्यावरण संरक्षण जागरूकता कार्यक्रम के तहत सिवांची गेट स्थित आरके पब्लिक सीनियर सैकंडरी स्कूल, जय नारायण व्यास बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व शास्त्रीनगर राजकीय आदर्शन बालिका उच्च माध्यमिक रामस्वरूप गणेशीदेवी चिलका विद्यालय में आयोजित किया गया।क्लब के सचिव सुमित माहेश्वरी ने बताया कि क्लब सदस्यों ने ‘जल है तो कल है’ उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए पानी के उपयोग एवं दुरूपयोग के बारे में बताया। तीनों स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों एवं अभिभावकों को पानी के न्यूनतम प्रयोग, सर्व के दौरान आधी गिलास पानी उपयोग लेने, जरूरत के हिसाब से पानी नहाने धोने में काम लेने, बाग बगीचों में अधिक पानी नहीं गिराने, गाडी धोते समय कम पानी काम लेने आदि पानी के प्रयोग करने और उसका दुरूपयोग नहीं करने की बात समझाई। अंत में बच्चों, अभिभावकों व स्कूल परिवार को पानी का दुरूपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई।कार्यक्रम में तीनों स्कूलों के प्रिंसिपल नीरू जैन, राज राजेश्वर व वीणा पुरोहित के अलावा स्कूलों के बच्चे, अभिभावक व क्लब के डॉ. नीलगिरी तिवाडी, शरद व्यास, राजेंद्रपाल आर्य, प्रदीप वैष्णव, गुरमीतसिंह आदि मौजूद थे।