जाधव की बीएसएफ आईजी ने की हौसला अफजाई
जोधपुर। पुलवामा शहीदों के घर और गांव की मिट्टी से औरंगाबाद, महाराष्ट्र के उमेश गोपीनाथ जाधव पुलवामा में भारत का नक्शा बनाकर श्रद्धांजलि देंगे। उनका जोधपुर व जैसलमेर जिलों का भ्रमण करने पर बीएसएफ राजस्थान सीमांत के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा द्वारा उनकी हौसला अफजाई व कार्य की सराहना की गई।देश के शहीदों को हर कोई अपने तरीके से याद करता है लेकिन मूल रूप से औरंगाबाद के रहने वाले उमेश गोपीनाथ जाधव ने शहीदों को श्रद्धांजलि देने का अलग ही तरीका अपनाया है। वे पिछले कई महीनों से देश के अलग-अलग राज्यों में शहीदों के घर जाकर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे है। वे शहीदों के घर जाकर उनके घर और गांव की मिट्टी भी लेते है, जिसे अगले साल वे पुलवामा लेकर पहुंचेंगे व भारत का नक्शा बनाकर शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे। पुलवामा के शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने के लिए वे इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों में जा रहे है। मूल रूप से मराठी लेकिन पिछले कुछ साल से बेंगलुरु में रहने वाले उमेश अपना परिचय एक हिन्दुस्तानी के रूप में देते हैं वे कहते हैं कि शहीदों के सम्मान के लिये ही वे पुलवामा के हमले में शहीद हुए प्रत्येक सैनिक के घर जा रहे है। बैंगलूरू से शुरू हुये उनके इस सफर में उमेश अब तक अपने राज्य कर्नाटक के साथ ही केरल, तमिलनाडु, गोवा, पुडुचेरी, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश होते हुये जोधपुर पहुंचे है। राजस्थान में वे भरतपूर और कोटा में शहीदों के परिवारों से मिलेंगे।