दीपावली स्नेह मिलन में लिए कई निर्णय
जोधपुर। सरगरा समाज युवा जागृति विकास संस्था लूणी की कार्यकारिणी का दीपावली स्नेह मिलन राजा बलि मन्दिर नंदवान में हुआ जिसमें समाज के गणमान्य लोगो ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाई।सचिव रूपाराम परमार ने बताया कि इस दौरान जिला स्तरीय युवक-युवती प्रथम परिचय परिचय सम्मेलन करवाने का निर्णय लिया गया। समिति के अध्य्क्ष सिमरथराम रोहिचा ने बताया कि सरगरा समाज की गरीब कन्याओं की शिक्षा के लिए मदद करेगी जिसमें संस्था के सदस्यों द्वारा हर माह निर्धारित राशि एकत्रित कर उनको पढऩे के लिये प्रेरित किया जाएगा। संस्था द्वारा गरीब परिवार की विवाह योग्य बालिका का विवाह भी करवाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान कुकाराम मारू, सतीश मारू, श्रीराम, बंशीलाल, सोगाराम धवल, अशोक झालामंड, बाबूलाल सागर, भगाराम, गुलाब गुड़ा, रमेश शिकारपुरा, पप्पाराम फिंच, देवकिशन डावना, गजेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे।