सक्षम पार्ट द्वितीय पुस्तिका का विमोचन
जोधपुर। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल द्वारा संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया।
उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार जोधपुर कैंट रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत की अध्यक्षता में आयोजित सेमिनार में रेलवे परिचालन से जुड़े विभागों के कर्मचारियों तथा नवनियुक्त पॉइंट्स मेन ने भाग लिया। इस अवसर पर जोधपुर रेल मंडल पर पिछले तीन वर्षों में घटित दुर्घटनाओं/हादसों का विश्लेषण प्रस्तुत करने वाली एक पुस्तिका का विमोचन किया गया।
वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबन्धक विजय सिंह के दिशा निर्देश में प्रकाशित सक्षम पार्ट द्वितीय पुस्तिका का विमोचन मंडल रेल प्रबन्धक आशुतोष पंत द्वारा किया गया। पुस्तिका में पिछले तीन वर्षों में जोधपुर मंडल पर घटित दुर्घटनाओं के कारण और जिम्मेदार ,सीखा गया सबक व भविष्य में रोकने के लिए सुझाये गये उपायों का उल्लेख है। सेमिनार में यातायात निरीक्षक, स्टेशन अधीक्षक, स्टेशन मास्टर, कांटेवाल,े गैटमेन सहित करीब सौ रेलकर्मचारियों को गाड़ी परिचालन के समय संरक्षा नियमों के बारे में जानकारी दी गयी। आगामी शीत कालीन समय को देखते हुए कोहरे के दौरान गाडिय़ों के संचालन में विशेष सावधानियों के बारे में बताया गया।