डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना की समीक्षा
जोधपुर। शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर निगम की ओर से शुरू की गई डोर टू डोर कचरा संग्रहण योजना ओर सफाई व्यवस्था की समीक्षा को लेकर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने शहर जोन ओर सूरसागर जोन के अधिकारियों, वार्ड प्रभारियों ओर योजना में काम कर रहे ठेकेदारों के साथ समीक्षा बैठक की और डोर टू डोर कचरा संग्रहण को प्रभावी तरीके से संचालन करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने बताया कि निगम पहली बार शहर के सभी 65 वार्डों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण कर रहा है इस योजना को लेकर आमजन में काफी सकारात्मक संदेश गया है लेकिन इस योजना को प्रभावी तरीके से संचालन करने के लिए इसकी नियमित मॉनिटरिंग की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं निगम के अधिकारियों के साथ शहर के अलग-अलग वार्डो का निरीक्षण कर आमजन से फीडबैक लिया है।इस दौरान कई जगहों पर डोर टू डोर कचरा संग्रहण की व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई तो कई जगहों पर समय पर टैक्सी नहीं आने, मुख्य ढेर से कचरा नहीं उठाने की शिकायतें मिली है। उन्होंने कहा कि सभी वार्ड प्रभारी और ठेकेदार यह सुनिश्चित करेंगे कि सुबह 8:00 बजे से पहले सभी वाहन फील्ड में पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि वाहनों के समय पर पहुंचने की सूचना सभी वार्ड प्रभारी निगम के व्हाट्सएप ग्रुप पर करेंगे, साथ ही उन्होंने निगम के अधिकारियों को भी निर्देश दिए कि वह भी अपने अपने अधीन आने वाले वार्डो का आकस्मिक निरीक्षण कर इस योजना की मॉनिटरिंग करेंगे। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण का काम देख रहे संवेदक को निर्देश दिए कि सभी वार्ड में शत-प्रतिशत मकानों तक डोर टू डोर कचरा संग्रहण का कार्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन घरों में डोर टू डोर कचरा संग्रहण की टैक्सी नहीं जा रही है वहां तक टैक्सी पहुंचाई जाए, ताकि इस योजना का लाभ मिल सके। आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने कहाा कि वह 10 दिन बाद एक बार फिर इस योजना की समीक्षा करेंगे और व्यवस्थाओं में सुधार नहीं करने वाले निगम अधिकारियों एवं ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में निगम उपायुक्त अनुराग भार्गव ऐसी संपत मेघवाल सहित समस्त तकनीकी अधिकारी मुख्य सफाई निरीक्षक एवं वार्ड प्रभारी मौजूद थे