राष्ट्रपति की जोधपुर यात्रा की तैयारियां शुरू, बैठक की

जोधपुर। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की आगामी 6 व 7 दिसम्बर की जोधपुर यात्रा के दौरान समस्त व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए शुक्रवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।
जिला कलेक्टर ने बताया कि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की संपूर्ण यात्रा के कार्यक्रम प्रभारी एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा होंगे। साथ ही संपूर्ण यात्रा कार्यक्रम के सहायक प्रभारी ए डी एम तृतीय अंजुम ताहिर समा होंगे। एडीएम तृतीय के कार्यालय में 24 घंटे कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि एयरपोर्ट पर एडीएम प्रथम, सर्किट हाउस के लिए जेडीए आयुक्त मेघराजसिंह रतनू, एम्स के लिए महानिरीक्षक पंजीयन व मुद्रंाक राणीदान बारहट व नवीन हाईकोर्ट भवन स्थान के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद इंद्रजीत यादव को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को यात्रा के दौरान समस्त प्रकार की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित की जाये। कार्यक्रम अनुसार एस्कोट पायलेट की व्यवस्था, कारकेड एवं यातायात व्यवस्था, सर्किट हाउस परिसर में राजकीय वाहनों की पार्किंग व्यवस्था आदि के लिए कहा। उन्होंने आयुक्त नगर निगम सुरेश कुमार ओला को निर्देश दिए कि वे एयरपोर्ट से कारकेड के साथ एवं कार्यक्रम स्थल सर्किट हाउस के निकट फायर ब्रिगेड व्यवस्था, सर्किट हाउस रूट पर सफाई व्यवस्था, सिवरेज लाईन, ड्रेनेज टूट-फुट मरम्मत, बिजली व्यवस्था, आवारा पशुओं को हटाये जाने की कार्यवाही भी सुनिश्चित करवाएंगे। इसी प्रकार आयुक्त जे डी ए मेघराजसिंह रतनू को कार्यक्रम के अनुसार यात्रा के समस्त रूट पर सडक़ों की मरम्मत एवं पेचवर्क, डिवाइडर की मरम्मत आवश्यकता अनुसार सुनिश्चित करवाने तथा पुलिस विभाग से समन्वय स्थापित कर बेरिकेटिंग आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस उपायुक्त पश्चिमी प्रीति चन्द्रा, पुलिस उपायुक्त पूर्व धर्मेन्द्र यादव, आयुक्त नगर निगम सुरेश कुमार ओला, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद इंद्रजीत यादव, एडीएम प्रथम मदनलाल नेहरा, एडीएम द्वितीय महिपाल भारद्वाज, एडीएम तृतीय अंजुम ताहिर सम्मा, एडीएम सिटी सीमा कविया सहित समस्त विभागों के अधिकारियों ने भाग लेकर विचार विमर्श किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button