पर्याप्त संख्या में रैन बसेरे खोलने के निर्देश
जोधपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के आदेशों के अनुसार जिला एवं सेशन न्यायाधीश जोधपुर महानगर नरसिंह दास व्यास की अध्यक्षता में उनके कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया।
जिला एवं सेशन न्यायाधीश व्यास ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि ठण्ड में कोई बेघर गरीब व असहाय व्यक्ति खुले में सोने के लिए बाध्य नहीं हो, इसके लिए रैन बसेरों में पर्याप्त एवं समुचित सुविधाएं लोगों को उपलब्ध हो तथा इसमें महिलाओं और पुरूषों के लिए अलग अलग व्यवस्था सुनिश्चित हो। उन्होंने पर्याप्त संख्या में रैन बसेरे खोले जाने के निर्देश दिए। बैठक में सिद्धेश्वरपुरी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जोधपुर महानगर, ए डी एम सिटी द्वितीय सीमा कविया तथा आयुक्त नगर निगम सुरेश ओझा उपस्थित थे।