इकबाल मोयल वरिष्ठ उपाध्यक्ष बने, स्वागत किया
जोधपुर। हाल ही में जयपुर में हुई राज्य कार्यकारिणी की मीटिंग में पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान के महासचिव विष्णु कुमार शर्मा व कार्यकारिणी सदस्यों की सहमति से जोधपुर जिला संघ के महासचिव मोहम्मद इकबाल मोयल को राज्य संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया है।
पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल ने बताया कि जयपुर में हुई राज्य संघ की कार्यकारिणी मीटिंग में जोधपुर जिले से जिला संघ के महासचिव मोहम्मद इकबाल मोयल ने जिले का प्रतिनिधित्व किया था। इस सभा में राज्य कार्यकारिणी का विस्तार किया गया था जिसमें मोहम्मद इकबाल मोयल को राज्य संघ का वरिष्ठ उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस नियुक्ति पर हेल्पिंग हैंड्स संस्था अध्यक्ष और समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां, जिला संघ के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल, कोषाध्यक्ष अजय पाल देवड़ा, कनीज फातिमा, मोहम्मद जुबेर मोयल आदि ने खुशी व्यक्त करते हुए उनको माला व साफा पहनाकर बधाई दी व स्वागत किया।