इंसानों से प्यार और वस्तुओं का इस्तेमाल करें: मुनि शांतिप्रिय सागर

जोधपुर। मुनि शांतिप्रिय सागर ने कहा कि इंसानों से प्यार करें और वस्तुओं का इस्तेमाल करें। अगर हम इसकी बजाए वस्तुओं से प्यार और इंसानों का इस्तेमाल करेंगे तो जिंदगी परेशानियों से भर जाएगी। याद रखें, टूटी कलम और औरों से जलन हमें भाग्यवान बनने नहीं देती, काम का आलस और पैसों का लालच हमें महान बनने नहीं देता और मैं महान बाकी सब बेईमान यह सोच हमें इंसान बने नहीं देता। हम अपने जीवन से नफरत हटाएं और प्रेम व मैत्री बढ़ाएं। सबके प्रति मैत्री भाव रखकर ही हम सत्य को उपलब्ध कर सकते हैं। मुनिप्रवर कायलाना रोड स्थित संबोधि धाम में आयोजित आर्ट ऑफ पावरफुल माइंड प्रोग्राम में साधक भाई बहनों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि नफरत नकारात्मकता है जो हमारा विध्वंस करती है और प्यार व मैत्री सकारात्मकता है जो हमारा सर्जन करता है। इस दुनिया में विध्वंस करने वाला नहीं सृजन करने वाला ही महान होता है। अगर हम शरीर में गलत आहार डालते हैं तो यह शरीर के प्रति नफरत है, सांसारिक भोगों का समझदारी के साथ उपयोग नहीं करते तो यह संसार के प्रति नफरत है, जीवन के सत्य को जानने का प्रयास नहीं करते तो यह स्वयं के प्रति नफरत है और नफरत करने वालों के प्रति प्रेम नहीं रखते तो यह औरों के प्रति नफरत है।
उन्होंने कहा कि जिससे हम प्यार करते हैं उसकी हर चीज हमें अच्छी लगती है और जिससे हम नफरत करते हैं उसकी हर अच्छाई भी हमें बुरी लगती है क्यों न हम सब से प्यार करें ताकि यह पूरी दुनिया हमें अच्छी लगनी शुरू हो जाए। नफरत आग है जो दूसरों को जलाए न जलाए पर हमें तो पहले ही जला देती है। हमें नफरत को जीतने के लिए यह संकल्प लेना चाहिए कि सामने वाला भले ही नफरत करें और मैं नफरत के बदले प्रेम लौटाऊंगा, अपनी जुबान पर काबू रखूंगा, गाली के बदले भी गीत लौटाऊंगा, चाहे कैसी भी नौबत क्यों ना आए बातचीत बंद नहीं करूंगा और खुद के लिए व औरों के लिए सदा सद्बुद्धि की प्रार्थना करूंगा। इससे पूर्व साधक भाई बहनों को तन और मन की शक्तियों को जगाने के लिए सक्रिय योग, प्राणायाम और ओमकार ध्यान का प्रशिक्षण दिया गया। संचालन देवेंद्र गेलड़ा और आभार प्रकाश दफ्तरी ने दिया।

  • सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आज शाम
    जोधपुर। विश्व विकलांग दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह दो दिसम्बर को घंटाघर के प्रांगण में आयोजित होगा।विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष जवान बन गोस्वामी ने बताया कि विश्व विकलांग दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर 2 दिसम्बर को राष्ट्रीय स्तरीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह जोधपुर के घण्टाघर के प्रागण में सायं 5 बजे आयोजित होगा जिसकी तैयारियां जोर शोर से चल रही है। कार्यक्रम में भजन गायक छोटूसिंह रावणा द्वारा भजन प्रस्तुत किया जाएगा। राष्ट्रीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के संयोजक विष्णुचन्द्र प्रजापत ने बताया कि जोधपुर नगर निगम, सामाजिक न्याय अधिकारीता विभाग, जोधपुर, एवं विकलांग शिक्षण सेवा संस्थान जोधपुर के सयुक्त तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय विकलांग सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं प्रतिभा सम्मान समारोह व राष्ट्रीय स्तर पर शहीद भगतसिंह राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जोधपुर में प्रथम बार आयोजित इस सांस्कृतिक कार्यक्रम में देश के कोने-कोने से द्विव्यांग प्रतिभागी भाग लेते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देगे, द्विव्यांग क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वालो का सम्मान किया जाएगा एवं राष्ट्रीय स्तर पर शहीद भगतसिंह सम्मान प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दिव्यांग के क्षेत्र में सराहनीय योगदान के लिए डॉ. चन्द्रप्रकाश चौहान, कुसुमलता भण्डारी, अनुभव वासने, सुशिला बोहरा, किशनलाल गर्ग, प्रकाश नाडसर, शैतानराम सोलंकी, आनंदप्रकाश चौहान, भीखाराम पुनिया, ईदूखा मेहर, विश्नाराम जाणी, मूलसिंह चौहान, महेन्द्र पारिक, गंगाराम पालीवाल, रामसिंह, सहीत 21 लोगों का पण्डित विजय दत्त पुरोहित के मंत्रोचारण के साथ शॉल ओढा, श्रीफल, अभिनंदन पत्र, स्मृतिचिन्ह भेट कर सम्मान किया जाएगा।
    संस्थान के सचिव राजेन्द्र धारू ने बताया कि इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए तैयारिया जोर शोर से चल रही है जिसमें विजय सिंह मेडतिया, त्रिलोक सियोल, मूलसिंह चम्पावत, सीमा शर्मा, देवाराम, जितेन्द्र पंचारिया, भीखाराम पुनिया, महेन्द्र खेडी, विक्रम जटिया, प्रकाश नाडसर, सहीराम बामणिया, शैतानसिंह, हुकमाराम चोधरी सहित कई लोग तैयारियों में लगे हुए है।
  • जेएनवीयू में होने वालेदीक्षान्त समारोह की तैयारियां शुरू
    जोधपुर। जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाले 16वे दीक्षान्त समारोह के आयोजन से संबंधित परिचालन समिति की बैठक विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार केन्द्रीय कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कार्यवाहक कुलपति प्रो. बीआर चौधरी ने की।
    दीक्षान्त समारोह समिति के संयोजक व वाणिज्य संकाय अधिष्ठाता के प्रो. जेआर बोहरा ने बताया कि कुलपति ने विभिन्न समितियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश जारी किये। बैठक में विश्वविद्यायल के कुलपति प्रो. चौधरी ने दीक्षान्त समारोह को गरिमामय तरीके से सम्पन्न कराने के लिए प्रतिबद्धता व्यक्त की। कुलपति ने सभी संयोजकों को निदेशित किया कि समय सीमा के अन्दर वे अपनी समितियों की बैठक कर आगामी बैठक में तैयारियों से संबंधित प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करेंगे। कुलपति ने विश्वविद्यालय में आयोजित होने वाले इस समारोह को व्यवस्थित एवं सुचारू रूप से सम्पन्न करवाने के लिए सभी संबंधित पक्षों को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।
    बैठक में प्रमुख रूप से आयोजन समिति विधि संकाय की अधिष्ठाता चंदन बाला, कला एवं समाज विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. सत्यप्रकश दुबे एवं अभियांत्रिकी संकाय के अधिष्ठाता प्रो. एसके ओझा, विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता एवं सडिकेट सदस्य प्रो. अशोक पुरोहित, कमला नेहरू महिला महाविद्यालय की निदेशिका प्रो. कैलाश कौशल , सांयकालीन अध्ययन संस्थान के निदेशक एवं सिण्डिकेट सदस्य प्रो. सोहनलाल मीणा, सिण्डिकेट सदस्य प्रो. चेनाराम चौधरी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. जेताराम बिश्नोई सहित स्टेज मैनेजमेन्ट समिति, डिग्री प्रिन्टिग समिति, गोल्ड मेडल समिति, वेन्यूज डायस समिति, केटरिंग अरेजमेन्ट समिति, कैम्पस मेनेजमेन्ट समिति, कार्ड प्रिन्टिग समिति, फ्लेग डेकोरेशन समिति, आईटी सेल समिति, वार्डरोम समिति, विडियो-फोटोग्राफी समिति, स्टॉल वितरण समिति, स्वागत समिति, क्रय समिति, पार्किंग समिति, मीडिया सेल एवं कुलगीत समिति की तैयारियों की समीक्षा की गई एव समिति के संयोजकों एव सदस्यों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
  • रक्तदान शिविर छह को
    जोधपुर। होमगार्ड ट्रेनिंग सेंटर जोधपुर व बाबा रामदेव समाज सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में होमगार्ड स्थापना दिवस के उपलक्ष में 6 दिसम्बर को पुलिस लाइन रातानाडा स्थित होमगार्ड कार्यालय में सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक रक्तदान शिविर आयोजित किया जाएगा।
    शिविर संयोजक करणसिंह राठौड व अयूब खान ने बताया कि रक्तदान शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल व मथुरादास माथुर अस्पताल के रक्तकोष की टीम रक्त संग्रहित करेगी। होमगार्ड कमाण्डेंट महेंद्रसिंह ने बताया कि शिविर में होमगार्ड जवान व संस्थान के सदस्य रक्तदान करेंगे।
  • मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव 4 से
    जोधपुर। माहेश्वरी मूंदडा खंाप की श्री ब्राह्मणी मातेश्वरी मुंदल माता मंदिर में तीन दिवसीय शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया जा रहा है।
    समिति के राजेन्द्र मूंदडा ने बताया कि देवनगरीं मुन्दियाड ग्राम में शिव परिवार मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के तहत 4 दिसम्बर से 6 दिसम्बर तक तीन दिवसीय कार्य्रम आयोजित किए जा रहे है जिसमें बुधवार को सुबह 9 से 11 बजे कलश यात्रा, प्राण प्रतिष्ठा हवन तथा रात्रि 8.30 बजे सुंदरकाण्ड पाठ होगा। गुरुवार को सुबह हवन एवं राात्रि में भजन संध्या तथा शुक्रवार को सुबह 7 बजे मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा, दोपहर 1.30 बजे पूर्ण आरती एवं रात्रि 8 बजे शिव ब्यावला का आयोजन किया जाएगा।
  • मां चामुंडा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह 6 को
    जोधपुर। श्री हनुवन्त राजपूत छात्रावास के जीर्णोद्धारित मां चामुण्डा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा व नवनिर्मित भवन का लोकार्पण समारोह 6 दिसम्बर को प्रात: 10.30 बजे आयोजित होगा।
    अध्यक्ष गोपालसिंह रूदिया ने बताया कि समारोह की अध्यक्षता छात्रावास के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह करेंगे। अति विशिष्ट अतिथि हेमलता राज्य, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद डॉ. नारायणसिंह माणकलाव, आरपीएससी सदस्य डॉ. शिवसिंह राठौड़, विद्यायक पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, विधायक हमीरसिंह भायल, अतिरिक्त आयुक्त वाणिज्य कर शक्तिसिंह राठौड़, मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमानसिंह खांगटा होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button