शिविर में 984 लोगों ने करवाई नेत्र जांच
जोधपुर। सिन्धी यूथ वेलफेयर सोसायटी की तरफ से सोसायटी के कार्यालय में नि:शुल्क आंखों की जांच का शिविर लगाया गया। शिविर में लगभग 984 लोगों ने अपनी आंखों की जांच करवाई। इस शिविर में आये हुए मरीजों को नि:शुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर जांच एवं दवाइयों व चश्मों का वितरण किया गया।
सोसायटी अध्यक्ष प्रेम थदानी एवं शिविर संयोजक प्रदीप वरदानी ने बताया कि इस तरह के शिविर हमारी सोसायटी द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में हर माह लगाए जाएंगे। शिविर में नि:शुल्क आंखों की जांच नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल माथुर ने एवं चश्मों का वितरण रमेश वाटवानी द्वारा किया गया। शिविर में रतन तौलानी, भगवान शिवलानी, जयकिशन कलवानी, विजय सम्भवानी, राजकुमार अठवानी, राजकुमार परमानी, प्रदीप कोटवानी एवं जय किशन कलवानी, नारायण खटवाणी द्वारा दवा वितरण एवं अन्य कार्यो में सहयोग किया गया। प्रदीप वरदानी द्वारा ब्लड शुगर जांच एवं आरती, भारती धनवानी द्वारा ब्लड प्रेशर की जांच की गई।