धूमधाम से मनाया गुरु पर्व, शिविर लगाया
जोधपुर। गुरुनानक देव के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष पर गुरुद्वारा श्री गुरु रामदास साहिब सेक्टर 8 चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में गुरु पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।गुरुद्वारा अध्यक्ष बलदेव सिंह ने बताया कि इस प्रकाश पर्व में सिख समाज, पंजाबी समाज, सिन्धी समाज के अलावा अन्य समाज के लोगों ने अपना योगदान दिया। इसमें कीर्तनकर्ता बीबी संदीप कौर, बीबी मंदीप कौर द्वारा हरी जस गायन करते हुए संगत को गुरुबाणी के माध्यम से जोडा जिसमें विशष कीर्तन सो क्यों मंदा आखिये…… एवं तू ही-तू ही…… गुरुबाणी गाई गई। इस अवसर पर नि:शुल्क मेडिकल जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें डॉ. संगीता चतुर्वेदी, डॉ. सरफराज, डॉ. महेन्द्र जैन, डॉ. वसीम काजी द्वारा नि:शुल्क जांच कर उचित परामर्श दिया। इस अवसर पर जगदेव सिंह खालसा, कृपालसिंह सोढी, जितेन्द्र सिंह बत्रा, मोहन सिंह, दर्शनसिंह लोटे, कुलदीप सिंह, हरदयाल सिंह, मनजीत सिंह, सतपाल सिंह, अशोक सिंह, मनिन्द्र सिंह, अवतार सिंह, प्रितपालसिंह वालेचा आदि उपस्थित थे।