स्वर्ण पदक विजेता असरार खान का स्वागत
जोधपुर। असरार खान ने स्कूली नेशनल ओपन वुशु सब जूनियर नेशनल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतकर सूर्यनगरी का नाम राष्ट्रीय स्तर रोशन किया है। स्वर्ण पदक विजेता बच्ची असरार खान का जोधपुर शहर जिला कांग्रेस कमेटी (अल्पसंख्यक विभाग) के जिला उपाध्यक्ष अतीक सिद्दीकी ने माला पहनाकर हौसला अफजाई की। इस अवसर पर आरीफ चौहान, इश्तियाक अली, राजू, लियाकत अली वारसी ने असरार खान का माला पहनाकर स्वागत किया।