धूमधाम से मनाया बीएसएफ का स्थापना दिवस
जोधपुर। सीमा सुरक्षा बल के फ्रंटियर मुख्यालय ने धूमधाम से 55वां स्थापना दिवस मनाया।
बीएसएफ फ्रंटियर मुख्यालय के पुलिस महानिरीक्षक अमित लोढ़ा के दिशा निर्देशन में स्थापना दिवस मनाया गया। बल के स्थापना दिवस के अवसर पर फ्रंटियर राजस्थान के अलावा देशभर में सीमा सुरक्षा बल के सभी संस्थानों एवं मुख्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी क्रम में फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर के प्रांगण में समस्त सीमा प्रहरियों के लिए बड़े खाने का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सीमा सुरक्षा बल के सेवानिवृत कार्मिकों को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। साथ ही कार्मिकों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।इस अवसर पर आईजी अमित लोढ़ा ने सीमा सुरक्षा बल के समस्त कार्मिकों और उनके परिवारजनों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान उप महानिरीक्षक/प्रधान स्टाफ अधिकारी केएस राजावत, उप महानिरीक्षक एमएस राठौड़, डीएस भाटी, बीएल मीना, एमपीएस भाटी व समस्त सीमा प्रहरी मौजूद थे।