198 मरीजों के आंखों की नि:शुल्क जांच

जोधपुर। चक्षु चिकित्सा सेवा समिति तथा जिला अंधता निवारण समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में धनारीकलां व हतुण्डीर गांव में नि:शुल्क नेत्र जांच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।
समिति अध्यक्ष कमलराज धारीवाल व सचिव गुणवंतराज मेहता ने बताया कि शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल माथुर ने 198 मरीजों के आंखों की नि:शुल्क जांचकर आवश्यक परामर्श व दवाईयां दी। जांच पश्चात् 7 मरीजों को लैंस प्रत्यारोपण हेतु चयनित किया गया। चयनित मरीजों के मोतियाबिंद के ऑपरेशन व लैंस प्रत्यारोपण चांदी हॉल स्थित चक्षु चिकित्सालय जोधपुर में किए जाएंगे। शिविर में ज्ञानचंद सामसुखा, बिलमचंद कोचर सहित समिति के अनेक सदस्यों ने सेवाएं दी।

  • विशिष्ठ महापूजन पांच को
    जोधपुर। अजीत कॉलोनी रातानाडा स्थित श्री केसरिया कुंथुनाथ 28 अखण्ड ज्योति मन्दिर तीर्थ में युगप्रधान योगिराज 1008 विजय शांति सूरी गुरुदेव (मांडोली वाले) के आचार्य पदवी अलंकरण महोत्सव के उपलक्ष्य में 5 दिसम्बर को प्रात: 9.30 बजे से शान्ति गुरुदेव के विशिष्ठ महापूजन का आयोजन किया जायेगा।
    तीर्थ के प्रवक्ता दिलीप जैन ने बताया संत व प्रसिद्ध चिंतक ललितप्रभ सागर, चंद्र प्रभ सागर तथा डॉ. शांति प्रिय सागर के सान्निध्य में गुरुदेव के अष्ट प्रकारि पूजन संगीतमय स्वरलहरियों के साथ आयोजित किया जाएगा।
    तीर्थ अध्यक्ष राजरूपचंद मेहता ने बताया कि पूजन के दौरान शांति गुरुदेव की प्रतिमा पर चढ़ावे बोलकर काम्बली ओढाई जायेगी। जिस से प्राप्त धनराशि का उपयोग गुरु भक्तो द्वारा आयोजित पशु चिकित्सा शिविर हेतु किया जायेगा। भव्य पूजन आयोजन को लेकर गुरु भक्त लखपत, कंचन, प्रवीण, शीलू गांग, राजेंद्र, नरेंद्र कोठारी, महावीर भंडारी, राजीव, गजेंद्र, पंकज प्रिया कुम्भट एवं सुरेश मुल्तानी सहित तमाम गुरु भक्त श्रद्धा एवं उल्लास के साथ अपनी भागीदारी निभा रहे है।
  • सीएम को भेजा पत्र
    जोधपुर। सडक़ों के हालात एवं बिगड़ती हुई यातायात व्यवस्था को लेकर राजस्थान अधिवक्ता कल्याण एवं सेवा संस्थान की ओर से राज्य के मुख्यमंत्री को पत्र प्रेषित किया गया।
    संस्थान के अध्यक्ष पुखराज जैन ने बताया कि जोधपुर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को सडकों के हालात एवं बिगडती हुई यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए कई बार ज्ञापन दिए गए लेकिन उनकी अनदेखी के कारण मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर जोधपुर की सडकों एवं बिगडती यातायात व्यवस्था से अवगत करवाकर शीघ्र ही इस समस्या के निराकरण की मांग की। साथ ही पत्र में जोधपुर शहर में असामाजिक व अपराधिक तत्वों द्वारा रात्रि में राह चलते लोगों से लूटपाट, चोरियां एवं अन्य अपराधिक घटनाओं में बढोतरी को देखते हुए रात्रिकालीन पुलिस गश्त को शहर के प्रत्येक क्षेत्र में बढाकर इन पर रोक लगाई जाए ताकि अपराधों पर अंकुश लग सके।
  • शामे-मोसकी’ संगीत संध्या आज शाम
    जोधपुर। राजस्थान ब्राह्मण सेवा परिषद गौ सेवा समाज सेवा प्रकोष्ठ व भारतीय अटल सेना, धार्मिक सामाजिक मंच व खुशी म्यूजिकल ग्रुप व श्री पुष्टिकर पुरोहित सूरजमल रूपादेवी स्मृति महिला महाविद्यालय के सयुंक्त तत्वधान में बुधवार को ‘शामे-मोसकी’ संगीत संध्या का आयोजन रखा गया है।
    प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट संजीव व्यास ने बताया कि बुधवार को हाईकोर्ट रोड स्थित सूचना केन्द्र के मिनी ऑडिटोरियम में सांय 6 बजे से आयोजित शामे मोसकी संगीत संध्या में मुंबई की फनकारा प्रियंका बासू, जोधपुर के अख्तर अमीन, रश्मि निसाद, जवेरिया अख्तर कलाकारों द्वारा देश भक्ति, पुराने नग्मे, भजन एवं कव्वाली आदि प्रस्तुत की जाएगी। साथ ही कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीयकृत बैंकों द्वारा लोन मेले का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सूर्यप्रकाश मिश्रा, सुनिल ओझा, अनिल दाधीच, अंकित पुरोहित, अतीक सिद्धिकी, पूनम पारीक, प्रियंका त्यागी, प्रेरणा त्रिवेदी, आनन्द पुरोहित, कपिल पुरोहित आदि जुटे हुए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button