एडवोकेट चौधरी बने एआईएलयू के राज्याध्यक्ष
जोधपुर। ऑल इण्डिया लॉयर्स यूनियन (एआईएलयू) का 10वां राज्य सम्मेलन हाल ही में राजस्थान हाईकोर्ट की जयपुर पीठ के ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ जिसमें राजस्थान के विभिन्न जिलों से प्रतिनिधि के तौर पर आये अधिवक्ताओं की भागीदारी रही।
एआईएलयू के जोधपुर जिला सचिव एडवोकेट महिपालसिंह ने बताया कि राज्य सम्मेलन में पूरे प्रदेश से आये अधिवक्ताओं ने मौजूदा न्याय व्यवस्था एवं अधिवक्ताओं से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए अनेक प्रस्ताव पास किये। इस दौरान सामाजिक परिवर्तन में न्यायिक प्रक्रिया की भूमिका विषय पर एक राज्य स्तरीय सेमिनार भी आयोजित किया गया जिसे राजस्थान हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस वीएस दवे ने सम्बोधित किया।
सम्मेलन में अधिवक्ताओं के मुद्दों को लेकर आगामी समय में आन्दोलन एवं कार्यक्रम की रणनीति तैयार की गयी। सम्मेलन में सर्वसम्मिति से 21 सदस्यीय राज्य कमेटी का चुनाव किया गया जिसमें राजस्थान हाईकोर्ट मुख्यपीठ जोधपुर के एडवोकेट रामावतारसिंह चौधरी को राज्याध्यक्ष और डॉ. विक्रमसिंह नैण को राज्य सचिव चुना गया। एडवोकेट रामावतारसिंह चौधरी पिछले 20 वर्षों से अधिवक्ता के तौर पर राजस्थान हाईकोर्ट में प्रेक्टिस कर रहे है।