महिलाओं और युवाओं ने ली सरकारी योजनाओं की जानकारी

जोधपुर। क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर द्वारा एक लक्ष्य- सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास पर मल्टी मीडिया डिजिटल प्रदर्शनी के दौरान आज महिलाओं और युवाओं ने प्रदर्शनी में बढ़ चढक़र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी ली।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारियों से अवगत कराते हुए कहा कि सरकार द्वारा स्वास्थ्य के लिए बेहतर सुविधाएं दी जा रही है, आवश्यकता सभी को जागरूक रहने की है। उन्होंने कहा कि देश में विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत बच्चों और महिलाओं के लिए विशेष टिकाकरण अभियान चलाये जा रहे हैं सभी को उसका लाभ लेना चाहिए साथ ही सभी को इसके लिए जागरूक करते रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि जोधपुर विभिन्न टिकाकरणों में अग्रणी है और सभी को इसके लिए जागरूक किया जा रहा है। इस अवसर पर जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. जनकसिंह मीणा ने बताया कि प्रदर्शनी के माध्यम से योजनाओं का बेहतर प्रचार प्रसार किया जा रहा है। सरकार का लक्ष्य इसके माध्यम से विकास करना है और इन योजनाओं की जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जल सरक्षण, फिट इंडिया और प्लास्टिक के उपयोग पर रोक को लेकर जागरूक किया जा रहा है और इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे जिससे इन अभियानों में अपना योगदान दिया जा सके। इस अवसर पर प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो की सहायक निदेशक मंजू मीना ने कहा कि प्रदर्शनी के माध्यम से सरकार की योजनाओं और निर्णयों को जन जन तक पहुँचाने के प्रयास किए जा रहे है। सभी को प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए जिससे सरकार की योजनाओं की अधिक से अधिक जानकारी मिल सके। इस अवसर पर मौलाना आजाद विश्वविद्यालय की सहायक प्रोफेसर डॉ रिहाना बैगम, महिला एवं अधिकारिता विभाग से उर्मिला जोशी, समेकित बाल विकास सेवाएं से सीडीपीओ श्रीमती विजयलक्ष्मी परिहार व अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण मौजूद रहे। इस अवसर पर क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो जोधपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अनुराग पाण्डेय ने बताया कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रमों और अभियानों को डिजिटल माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम, महिला एवं बाल विकास, श्रम, रोजगार, कौशल विकास विभाग तथा इग्नू की स्टॉल भी लगाई गई है। इस अवसर पर म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता, मौखिक प्रश्नोत्तरी, देश भक्ति गीत व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में महिलाओं और युवाओं के लिए प्रश्नोत्तरी आयोजित कर विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर के के मॉडल सेंट्रल एकेडमी सी सैकंडरी स्कूल,बालाजी सीनियर सैकंडरी स्कूल, महेश पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्यामन्दिर, फिरोज खान बालिका सीनियर सैकंडरी विद्यालय, मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के भी विद्यार्थियों ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button