नि:शुल्क ज्योतिष सम्मेलन के लिए सौंपी जिम्मेदारियां
जोधपुर। आगामी बारह जनवरी को होने वाले नि:शुल्क ज्योतिष सम्मेलन की तैयारियां जोरों से चल रही है। यह सम्मेलन अन्तरराष्ट्रीय ज्योतिष पंडित रमेश भोजराज द्विवेदी के नेतृत्व व निर्देशन में सूर्यनगरी में होगा।ज्योतिष और वास्तु शोध संस्थान जोधपुर के अध्यक्ष डॉ. भैरूप्रकाश के आदेशानुसार लगातार दूसरी मीटिंग रखी गई जिसमें सूर्यनगरी के ज्योतिष और वास्तु शोध संस्थान जोधपुर के सदस्यों के साथ ज्योतिष सम्मेलन की कार्यक्रम टीम भी तैयार की गई। साथ ही सम्मेलन की रूपरेखा तैयार करके सभी कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई। पंडित रमेश भोजराज ने बताया कि सम्मेलन में आने वाले सभी ज्योतिषियों के लिए एक दिवसीय सम्पूर्ण व्यवस्था व पंजीकरण नि:शुल्क रखा गया है।सूर्य नगरी ज्योतिष और वास्तु शोध संस्थान जोधपुर की महासचिव हस्तरेखा विशेषज्ञ डॉ. सपना सारस्वत ने बताया कि मीटिंग नरपत दाधीच के ऑफिस में रखी गई जिसमें डॉ विद्या वर्मा, पंडित राधेश्याम ओझा, रामनिवास दाधीच, पंडित खींवराज शर्मा, शंकरसिंह राजपुरोहित, पंडित मुकेश दाधीच, मनोज मिश्रा, मीनाक्षी सोनी, नवीन रामावत, अर्चना प्रजापति, रामेश्वर दाधीच आदि उपस्थित थे।