धूमधाम से हुई मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा
जोधपुर। पालरोड स्थित ऊर्जा विहार कॉलोनी में नवनिर्मित मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संत तारा देवी के सान्निध्य में आयोजित किया गया।ऊर्जा विहार सेवा समिति के अध्यक्ष लालसिंह चौहान ने बताया कि इस मंदिर में माताजी, राधा कृष्ण, राम दरबार, शिव परिवार, हनुमानजी तथा काला गोरा भैरव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा 9 कुंडीय हवन के साथ आयोजित की गई जिसमें उर्जा विहार के 18 जोड़ों ने हवन में भाग लिया। मंदिर के निर्माण में उर्जा विहार के समस्त निवासियों द्वारा सहयोग किया गया। समारोह में गोपाल खत्री, ज्योति प्रकाश महेचा, दौलत सिंह मेड़तिया, आत्माराम अग्रवाल, प्रसन माथुर, विकास चांडा, शेखर विश्नोई, विशाल जैन, आशीष माथुर, शैलेश माथुर, चंद्रशेखर चांडा, दीपक खत्री, घनश्याम सिंह मेड़तिया, शिवा दत्ता, कुणाल सिंह चौहान एवं समस्त ऊर्जा विहार कॉलोनी निवासी उपस्थित रहे।