महिला पशु चिकित्सक को दी श्रद्धांजलि
जोधपुर। रावणा राजपूत समाज की मातृशक्ति ने न्यू पावर हाउस स्थित सामुदायिक भवन में दुष्कर्म पीडि़ता महिला पशु चिकित्सक को श्रद्धांजलि देने के लिए सभा आयोजित की।कार्यकर्ता वंदना सांखला ने बताया कि हैदराबाद के तेलंगाना में हुए पशु चिकित्सक के रेप और मर्डर के बाद जिस तरह हैदराबाद पुलिस ने चारों आरोपियों को एनकाउंटर करके मार गिराया उसकी जितनी सराहना करे वो कम है। ऐसे अपराध करने वाले अपराधियों को ऐसी ही सजा देनी चाहिए जिससे ऐसे अपराध करने से पहले अपराधी को सोचना पड़े। रीटा शेखावत ने कहा कि हैदराबाद पुलिस के बाद अब निर्भया को न्याय मिलना चाहिए और एक ऐसा कानून आऐ जिसमे इस अपराध की सजा फांसी हो। श्रद्धांजलि सभा में आशा चौहान, सुरेंद्र कंवर, हर्षिता राठौड़, कृष्ण पंवार, वीना-गीता राजावत, सुमित्रा पंवार, मनीता कंवर, अल्का पंवार, चंद्रकला, सरोज राठौड़, कुसुम भाटी, ललीता राठौड़, भंवरी पूनम राठौड़, शानू गहलोत के साथ बड़ी संख्या में मातृशक्ति उपस्थित रही।