पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में जोधपुर टीम द्वितीय

जोधपुर। दो दिवसीय राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता जयपुर में संपन्न हुई। दूसरे दिन जोधपुर के खिलाडिय़ों ने 4 गोल्ड,1 सिल्वर मेडल व 1 ब्रांच जीतते हुए प्रतियोगिता में कुल 11 गोल्ड, 1 सिल्वर तथा 2 ब्रोंज मेडल जीते। जोधपुर टीम ने ओवरऑल दूसरा स्थान हासिल किया।पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के अध्यक्ष अब्दुल रजाक मोयल ने बताया कि प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि टोडाभीम के पूर्व विधायक घनश्याम माहर व समाजसेवी गोपाल सोनी थे। अतिथियों का स्वागत राज्य संघ के महासचिव विष्णु कुमार शर्मा, दिनेश बांगर ने माला व साफा पहनाकर तथा मोमेंटो देकर किया। राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने गई जोधपुर टीम के कोच मोहम्मद इकबाल ने बताया कि दूसरे दिन के खेल में जोधपुर के खिलाडिय़ों ने 4 गोल्ड,1 सिल्वर मेडल व 1 ब्रोंज जीते इसके साथ ही प्रतियोगिता में जोधपुर टीम ने कुल 11 गोल्ड, 1सिल्वर व 2 ब्रोंज मेडल जीते हुए सूर्यनगरी का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में जोधपुर टीम से सीनियर वर्ग में मोहम्मद हुसैन भाटी, मोहम्मद अकरम मोयल ने गोल्ड मेडल, प्री टीन केटेगरी से मोहम्मद रिशान ने ब्रोंज, सब जूनियर केटेगरी में मोहम्मद कैफ ने सिल्वर मेडल तथा सीनियर मास्टर केटेगरी में मोहम्मद इकबाल मोयल, अब्दुल रज्जाक मोयल ने गोल्ड मेडल जीते। इससे पहले प्रथम दिन जोधपुर टीम ने प्रतियोगिता के प्री टीन बालिका वर्ग केटेगरी में कनीज फातिमा मोयल, सोफिया बानो ने स्वर्ण पदक तथा बालक वर्ग से यशवर्धन चितारा ने कांस्य पदक जीता था। सब जूनियर बालक वर्ग में अयाज मलिक ने स्वर्ण पदक, जूनियर बालक वर्ग में नूरुल हसन व अनीता चौहान ने अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीते। सीनियर बालिका वर्ग में पूजा चौधरी व सायमा सैयद ने गोल्ड मेडल जीते थे। प्रतियोगिता में जिला संघ के अध्यक्ष अब्दुल रज्जाक मोयल व टीम कोच मोहम्मद इकबाल मोयल को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button