प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं का सम्मान
जोधपुर। अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद ने सूचना केन्द्र के मिनी अॅाडिटोरियम में नागौरी तेलियान सामाजिक विकास समिति द्वारा आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्राओं के सम्मान समारोह में भी भाग लिया।
समिति अध्यक्ष मोहम्मद रफीक खान ने बताया कि समाज के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह अल्पसंख्यक मामलात मंत्री साले मोहम्मद के आतिथ्य, कौम सरपरस्त इकबाल बैलिम की अध्यक्षता, राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनिवाल, शहर विधायक मनीषा पंवार, बिलाडा विधायक हीराराम मेघवाल, राजसिको के पूर्व अध्यक्ष सुनील परिहार, प्रोफेसर डॉ. अयूब खान, पूर्व महापौर अब्दुल मजीद गौरी, नवनियुक्त आरपीएस नूर मोहम्मद, उद्योगपति श्रवण पटेल के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष मोहम्मद रफीक खान ने समिति व समारोह का प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए कहा कि समिति द्वारा समाजोत्थान के तहत दस बार प्रतिभा सम्मान समारोह, पौधारोपण सहित रक्तदान शिविरों में अब तक 700 यूनिट से अधिक रक्तदान करते हुए आज का प्रतिभा सम्मान समारोह बालिका बचाओ, बालिका पढ़ाओ समाज बनाओ की थीम पर आयोजित करते हुए सॉविनियर अंधेरे से उजाले की ओर से बढ़ते कदम का विमोचन मंचासीन आतिथियों द्वारा किया गया। समारोह के संयोजक अब्दुल वहीद पलासनी ने बताया कि सम्मान समारोह में समाज की एक सौ ग्यारह प्रतिभाओं में 15 गोल्ड व 9 सिल्वर सहित स्मृति चिन्ह व प्रंशसा पत्र देकर उनका सम्मान कर हौंसला अफजाई की गई।
मीडिया प्रभारी शौकत अली लोहिया ने बताया कि समारोह के आयोजन में समिति पदाधिकारियों में समिति अध्यक्ष मोहम्मद रफीक खान, उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल गौरी, सचिव मुजीबुर्रहमान गौरी, सहसचिव मोहम्मद अनवर, प्रवक्ता अब्दुल वहीद पलासनी, मोहम्मद सऊद बैलिम, समिति संरक्षक मोहम्मद हारून खोखर, मोहम्मद इकबाल कैफ, अब्दुल अजीज मदावत, मोहम्मद इकबाल बैलिम, सदस्यों में मोहम्मद आमीन, अब्दुल सबुर, आसिफ इकबाल, अब्दुल वहीद मदावत, आसिफ खान, मोहम्मद इरफान, फिरोज गौरी, समाज के प्रबुद्धजनों में मोहम्मद अतीक, मास्टर अब्दुल गनी, निसार अहमद खिलजी, हाजी अब्दुल रहमान, सलीम खानखत्री, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष, शौकत अली लोहिया, अब्दुल वहीद पीपाड, रिजवान राजा, वसीम अख्तर, पार्षद उमर चैहान, माजिद चैहान, अब्दुल हमीद खिलजी, मोहम्मद जावेद, अब्दुल कयुम मदावत, अब्दुल हमीद मदावत, अख्तर अली, मुश्ताक अली, शफीकुर्रहमान, सैयद असलम, अब्दुर्रहीम गजधर, अब्दुर्रहीम मोदी, मौलाना रमजान खान सहित समाज के सेकड़ों प्रबुद्धजन उपस्थित थे।