इको फे्रंडली उत्पादों की प्रदर्शनी शुरू
जोधपुर। बाल मंदिर शास्त्रीनगर के प्रांगण में एक पर्यावरण संरक्षण की अनूठी पहल के तहत इको फे्रंडली उत्पादों की प्रदर्शनी शिल्पा बंसल ने प्रारंभ की जिसका उद्घाटन समारोहपूर्वक एनआईआईटी के केंद्र निदेशक मुकेश बंसल एवं सुनीता बंसल ने किया।
इस अवसर पर मुकेश बंसल ने कहा कि इको फे्रंडली होना हम सभी की जिम्मेदारी है और पर्यावरण का बचाव सिर्फ सरकार पर न छोड़ें। श्री इंटरप्राइजेज के तहत शिल्पा बंसल ने सभी को सन्देश देकर ये महती कदम उठाया है। आज 80 हजार करोड़ से भी ज्यादा का मार्केट इको फे्रंडली उत्पादों का है जहां हम राष्ट्र सेवा का भाव भी रख सकते है। वहीं शिल्पा बंसल ने कहा कि किचन से लेकर पढ़ाई लिखाई तथा घर य ऑफिस में काम आने वाली हर वस्तु को इको फे्रंडली बनाकर एक प्रयास किया है जिसे राजस्थान में पहली बार जोधपुर से प्रारंभ किया है। प्रदर्शनी में जोधपुर के गणमान्य नागरिकों, शिक्षाविदें, सामाजिक सरोकारों वाले चिंतिंत लोगों ने भाग लिया
व प्रयोग को सराहा।