765 केवी जीएसएस से विद्युत होगी प्रसारित
जोधपुर। राज्य सरकार द्वारा जोधपुर में स्वीकृत योजना 765 केवी जीएसएस जिसकी क्षमता 3 गुणा 1500 एमवीए या 4500 एमवीए हैं, जिसे केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण द्वारा भी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। इस परियोजना पर तकरीबन 2 हजार 300 करोड़ रुपए की लागत आएगी। इसके अंतर्गत जीएसएस तथा संबन्धित प्रसारण तंत्र का निर्माण प्रस्तावित है। इस परियोजना के अंतर्गत आवश्यक भूमि को चिन्हित कर लिया गया हैं। इस परियोजना से वर्ष 2023 तक राजस्थान के रेन्युएबल एनर्जी ओबलीगेशन के तहत 5000 मेगावाट के पावर ईवेकुएशन प्लान की अवश्यकता को पूरा किया जाएगा। इसमें मुख्य रूप से पश्चिमी राजस्थान में लगने वाले विंड व सोलर जेनेरटिंग सन्यंत्रों द्वारा उत्पादित विद्युत को 132 केवी, 220 केवी तथा 400 केवी के प्रसारण तंत्र द्वारा जोधपुर, पाली, बाड़मेर, जैसलमेर आदि क्षेत्रों के साथ साथ संपूर्ण राजस्थान में उच्च गुणवत्ता की विद्युत प्रसारित की जायेगी। इस परियोजना को 2023 तक पूर्ण कर दिया जाएगा।
- निगम आयुक्त ने जताया धन्यवाद
जोधपुर। राज्यपाल रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय जोधपुर यात्रा के दौरान बेहतरीन सफाई व्यवस्था करने पर निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने सभी मुख्य सफाई निरीक्षक को एवं सफाई कर्मचारियों को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने शहर की सफाई व्यवस्था एवं स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 की समीक्षा को लेकर अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने राष्ट्रपति दौरे के दौरान सफाई व्यवस्था के बेहतरीन प्रबंधन करने पर सभी निगम कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि 6 और 7 दिसंबर को देश भर की न्यायिक हस्तियां जोधपुर दौरे पड़ रही , इस दौरान शहर की सफाई व्यवस्था सुंदर होने के कारण सभी लोग जोधपुर शहर की अच्छी स्मृतियां लेकर लौटे हैं। ओला ने कहा कि अब आगामी दिनों में स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 होना है, इसको लेकर अभी से ही सभी मुस्तैदी के साथ जुट जाएं। उन्होंने कहा कि जो भी सफाई व्यवस्था पिछले दिनों की गई है उसे लगातार बनाए रखी जाए, साथ ही स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 के सभी बिंदुओं पर काम किया जाए। आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने स्वच्छ भारत मिशन टीम को भी निर्देश दिए कि वह स्वच्छता एप को अधिक से अधिक डाउनलोड करवाने के साथ ही इन ऐप के माध्यम से मिलने वाली शिकायतों का नियमित रूप से फीडबैक ले। स्वच्छता एप्प पर मिलने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण कर शिकायतकर्ता के पास इसका रिप्लाई पहुंचाई जाए ताकि सकारात्मक फीडबैक मिले और स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान जोधपुर शहर अच्छी रैकिंग हासिल कर सकें। निगम आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने एसबीएम डॉक्यूमेंटेशन और स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता के लिए व्यापक कार्यक्रम चलाने के भी निर्देश दिए हैं। बैठक के दौरान आयुक्त सुरेश कुमार ओला ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत बनवाए गए व्यक्तिगत शौचालय के उपयोगिता सुनिश्चित करने और शहर को ओडीएफ बनाए रखने के लिए भी नियमित मॉनिटरिंग के भी निर्देश दिए हैं। शहर में बने सार्वजनिक शौचालय एवं सुलभ शौचालयों की भी नियमित रूप से सफाई की जाए इसको लेकर सभी मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देशित किया गया है।