संबोधि ध्यान योग शिविर पोस्टर का विमोचन

जोधपुर। कायलाना रोड स्थित साधना तीर्थ संबोधि धाम में दिव्य शांति और आनंद की अनुभूति के लिए 25 से 31 दिसंबर तक संबोधि ध्यान योग शिविर का आयोजन होगा।शिविर प्रभारी डॉ. शांति प्रिय सागर ने बताया कि संत ललित प्रभ और संत चंद्रप्रभ महाराज के सान्निध्य में आयोजित होने वाले इस सात दिवसीय आवासीय शिविर में जीवन जीने की कला का मार्गदर्शन देने के साथ पावरफुल मेडिटेशन और योग के प्रभावी प्रयोग करवाए जाएंगे। संबोधि धाम में आयोजित हो रहे इस योग शिविर के पोस्टर का विमोचन महामंत्री अशोक पारख, स्वरूप चंद बछावत, जेएल राठी, रतन चंद मेहता, पवन मेहता, देवेंद्र गेलड़ा, नेमीचंद जैन, प्रवीण मेहता, रतन मल जैन, हनुमान प्रसाद चौहान, उमेद मल गांधी, सुखराज मेहता, राज रूपचंद मेहता और सन्तोष गेलड़ा द्वारा किया गया।
योग प्रभारी योगिता ने बताया कि यह शिविर तन, मन और चेतना को चार्ज करने के लिए वरदान स्वरुप है। शिविर में करवाए गए प्रयोगों से शारीरिक स्वास्थ्य, मानसिक शांति बौद्धिक विकास और आध्यात्मिक शक्तियों के जागरण में सहायता मिलेगी। गुस्सा, चिंता, अवसाद जैसे नकारात्मक तत्वों से छुटकारा मिलेगा। व्यवहार और स्वभाव में सरलता और मधुरता का प्रस्फुटन होगा। शिविर में 18 वर्ष से ऊपर के सभी भाई-बहन भाग ले सकेंगे। पुरुषों को श्वेत वस्त्र और महिलाओं को सादगी युक्त वस्त्र पहनना अनिवार्य होगा। शिविर साधकों के आपसी सहयोग से आयोजित होगा। शिविर में 24 दिसंबर तक पहुंचना अनिवार्य होगा। शिविर में भाग लेने के लिए नामांकन कर स्वीकृति लेना अनिवार्य होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button