300 लोागों के प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया पूर्ण

जोधपुर। जिला अल्पसंख्यक मामलात विभाग एवं तेरापंथ युवक परिषद व राष्ट्रीय जैन माइनॉरिटी आर्गेनाइजेशन जोधपुर के संयुक्त तत्वावधान में जैन अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र शिविर व अल्पसंख्यक योजनाओं की जानकारी देने के लिए शिविर का आयोजन सिद्धार्थ पैलेस में किया गया। मंत्री मीतेश जैन ने बताया कि शिविर का उद्घाटन अल्पसंख्यक मामलात कैबिनेट मंत्री राजस्थान सरकार शाले मोहम्मद, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी हनीफ खान, अध्यक्ष विनोद सिंघवी, पन्नालाल कागोत, संजय मेहता, आभेष डागा, दीपक सुराणा व भूपेंद्र सिंघवी ने किया। संयोजक अमित बोहरा व राजेंद्र शाह ने बताया कि इस शिविर में लगभग 300 सदस्यों ने अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र की प्रकिया पूर्ण की। इस अवसर पर अल्पसंख्यक मामलात कैबिनेट मंत्री शाले मोहम्मद ने कहा कि राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं अल्पसंख्यक समुदाय के लिए चल रही है आप सभी फायदा लें स्वयंसेवी संस्था ऐसे शिविरों के माध्यम से अंतिम छोर के व्यक्तियों तक योजनाओं को पहुचाएं। जिला अल्पसंख्यक अधिकारी हनीफ खान ने अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। अतिथियों का स्वागत विनोद सिंघवी, सुनील बैद, संजय मेहता ने किया। आभार ज्ञापित मंत्री मितेश जैन ने व कार्यक्रम का संचालन महेन्द्र सुराणा ने किया। कार्यक्रम में कमल कोठारी, राकेश सेठिया, निखिल सुराणा, शेखर जैन, अर्हम सुराणा आदि ने सेवाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button