पाश्र्व प्रभु तस्वीर का अनावरण
जोधपुर। जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर पाश्र्वनाथ भगवान का जन्म व दीक्षा कल्याणक को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर तैयारियां जोरों से शुरू हो गई है। पारस प्रभु से जुड़े सभी तीर्थं व धार्मिक स्थलों पर पौ दशमी मेला महिमा गुणगान 21 दिसम्बर से मनाया जाएगा।
पाश्र्व प्रभु कल्याणक महिमा गुणगान तैयारियां को लेकर नगर स्थित रत्नप्रभ धर्म क्रिया भवन में चिंतामणि पाश्र्व मंडल के आयोजित कार्यक्रम में तपागछ सचिव उमेदराज रांका, श्रीमहावीर शासन स्थापना महोत्सव समिति के राष्ट्रीय महामंत्री धनराज विनायकिया, प्रतिक्रमण संयोजक वीरेंद्रराज मेहता, केवलराज सिंघवी, मंडल सचिव अनिल मेहता आदि द्वारा पाश्र्व प्रभु तस्वीर का अनावरण किया गया। इस अवसर पर संघ के जगदीशराज खांटेड, बलवंतराज खिंवसरा, लाभचंद पोरवाल, वल्लभ महिला मंडल अध्यक्षा चंदु मोहनोत, धार्मिक शिक्षाविद शंकुतला मेहता, सौम्या विनायकिया आदि कई श्रावक श्राविकाएं उपस्थित थे।