पांच दिवसीय निष्ठा प्रशिक्षण शिविर शुरू

जोधपुर। समग्र शिक्षा अभियान के पांच दिवसीय चतुर्थ चरण निष्ठा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन लूणी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गायत्री भारद्वाज के मार्गदर्शन में एसआरपीएल रंजना चैधरी, शिविर प्रभारी व एसीबीईओ गणेशाराम लावा, आरपी कैलाशदान चारण, केआरपी विनित चौधरी, ओमप्रकाश पटेल, राजेन्द्र शर्मा, सुखदेव आंजना, जसराज रांकावत की उपस्थिति में राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा कुडी में हुआ।शिविर प्रभारी व एसीबीईओ गणेशाराम लावा व एसआरपीएल रंजना चौधरी ने कहा कि स्कूलों के प्रमुखों एवं शिक्षकों की समग्र उन्नति के लिये राष्ट्रीय पहल के रूप में एकीकृत शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम (निष्ठा) का आयोजन एसीआरटी द्वारा तैयार तथा राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर व राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उदयपुर द्वारा अध्ययन पूर्व प्रशिक्षण सर्वेक्षण राज्य के निष्ठा शिक्षक प्रशिक्षण है। यह प्रशिक्षण एक महत्वपूर्ण शैक्षिक कार्यक्रम है और इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों द्वारा सम्पूर्ण विषयों वस्तुओं को समाहित किये जाने का यथासम्भव प्रयास किया जा रहा है। केआरपी विनित चैधरी, ओमप्रकाश पटेल, राजेन्द्र शर्मा व सुखदेव आंजना ने कहा कि प्रशिक्षणार्थी शिक्षकों को बहुत ही नये अनुभवों और ज्ञान के संचार में बढ़ोतरी कर लाभान्वित किया जायेगा। जिस व्यवस्था के साथ राज्य सरकार ने यह व्यवस्था लागु की है, हमें इस प्रशिक्षण से उद्देश्यों की पूर्ण प्राप्ति हासिल कर लक्ष्य को शत-प्रतिशत प्राप्त करना है। हमारा उद्देश्य पाठ्यक्रम को पूर्ण करना नहीं, बल्कि बच्चे का सतत् व व्यापक मूल्यांकन करते हुए उसे आगे बढ़ाना और उसकी जिज्ञासाओं को पूर्ति करते हुए उसमें शिक्षण कौशल का विकास, नैतिक मूल्यों का महत्व व संस्कार पैदा करना है।प्रशिक्षणार्थी शौकत अली लोहिया ने बताया कि शिविर में प्रथम दिवस समस्त संभागियों को निष्ठा केआरपी द्वारा ऑलाइन पाठ्यक्रम और शिक्षा सम्बन्धी सरोकार से सम्बन्धित मोबाइल से प्री-टेस्ट लिया गया, प्री-टेस्ट में सभी संभागियों ने भाग लेकर अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। उदघाटन सत्र में संभागियों का थम्ब इम्प्रेशन सोमाराम पंवार व नेमीचन्द शर्मा द्वारा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button