रोकडिय़ा बालाजी मंदिर में लगाया 56 भोग
जोधपुर। रोकडिय़ा बालाजी विकास संस्थान द्वारा रोकडिय़ा बालाजी मंदिर प्रांगण में छप्पन भोग का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बाबूलाल प्रजापत, रमेश, पप्पू सोनी, सुनील विश्नोई, जितेंद्र सिंह रावल, कन्हैया लाल प्रजापत, सुनील खारा, गौरव बिश्नोई, मोती लाल प्रजापत, अशोक भावंडा आदि का सहयोग रहा।