साध्वी प्रफुल्लप्रभा ने जोधपुर से किया विहार
जोधपुर। बरखेड़ा तीर्थोंद्वारिका साध्वी सुमंगला की शिष्या साध्वी प्रफुल्लप्रभा ने जोधपुर से ओस्तरा तीर्थ की ओर विहार किया।
तपागछ संघ प्रवक्ता धनराज विनायकिया ने बताया कि क्रिया भवन में सफलतापूर्वक चातुर्मास संपन्न करने के बाद नगर के सभी धार्मिक स्थलों के दर्शन वंदन करते हुए साध्वी प्रफुल्लप्रभा व वैराग्यपूर्णा जोधपुर से विहार कर गांगाणी तीर्थ की यात्रा करते हुए ओस्तरा तीर्थ पर पारसनाथ भगवान का जन्म दीक्षा कल्याणक पौ दशमी कीआराधकों को आराधना साधना करवाएगी।